नई दिल्ली: Tata Group जल्द Google Pay, Phonepe और Paytm जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स को टक्कर देने की तैयारी में है. Tata Group कई सेक्टर में पहले से मार्केट लीडर है अब ये Unified Payments Interface (UPI) बेस्ड डिजिटल पेमेंट ऐप भी पेश करने वाला है.
इसके लिए ये नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से क्लियरेंस का इंतजार कर रहा है. इसको लेकर Economic Times ने रिपोर्ट किया है. UPI ऐप टाटा ग्रुप के डिजिटल कॉमर्स का हिस्सा होगा. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये UPI सिस्टम को पावर करने के लिए ICICI Bank के साथ भी बातचीत कर रहा है.
आपको बता दें कि नॉन-बैकिंग प्लेटफॉर्म्स को UPI फैसिलिटी फंक्शनलिटी के लिए बैंक के साथ पार्टनरशिप करने की जरूरत होती है. अगर ट्रांजैक्शन का वॉल्यूम ज्यादा होता है तो कंपनियां कई बैंकों के साथ टाइअप करके ट्रांजैक्शन को डिस्ट्रीब्यूट करती है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि Google Pay ने इसके लिए SBI, HDFC और ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है ताकि ज्यादा ट्रांजैक्शन लोड को शेयर किया जा सके. भारत में ज्यादातर UPI ट्रांजैक्शन Google Pay और PhonePe के जरिए होते हैं.
Paytm, Amazon Pay और WhatsApp pay जैसे दूसरे ऐप्स का मार्केट शेयर कम है. इसमें टाटा ग्रुप के भी आने के बाद डायनेमिक चेंज हो सकता है. Tata Digital की स्थापना साल 2019 में हुई थी. ये टाटा सन्स के अंदर आता है.
इस साल जनवरी में Tata Group ने फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के लिए एक फाइनेंशियल मार्केटप्लेस की भी स्थापना की थी. कंपनी डिजिटल के क्षेत्र में भी Bigbasket, 1MG Technologies Private Limited के साथ अच्छा कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved