• img-fluid

    Google ने यहां खोला दुनिया का पहला रिटेल स्टोर, अंदर की खूबसूरती है अनोखी, देखें तस्‍वीरें

  • June 19, 2021


    Google ने न्यूयॉर्क में अपना पहला Retail Store खोला है. यह स्टोर 5000 स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है। इस स्टोर से कस्टमर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर सकेंगे। इस दुकान पर पिक्सल फोन, WearOS, Nest और Fitbit जैसी डिवाइस मिलेगी। गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई ने ख़ुशी जाहिर की है। तो आइये आपको दिखाते हैं इस हाईटेक स्टोर की इनसाइड तस्वीरें।

    ऐप्पल (Apple) की राह पर आगे बढ़ते हुए टेक जाएंट Google ने दुनिया का पहला रिटेल स्टोर न्यूयॉर्क (New York) में खोला है। गूगल के इस दुकान में कंपनी अपना हार्डवेयर प्रोडक्ट्स और कई अन्य तरह के प्रोडक्ट्स को बेचेगी। ये स्टोर ग्राहकों को 24 भाषा में मिलेगा।

    कस्टमर जैसे ही इस रिटेल स्टोर में एंट्री करेगा उसे सबसे पहले एक फिजिकल और डिजिटल प्रोडक्ट डिस्प्ले दिखाई देगा। इसके बाद उन्हें एक लाइट वाला कमरा दिखेगा जहां गूगल के कई सारे प्रोडक्ट्स रखे होंगे। इस शॉप को बेहद शानदार बनाया गया है।

    गूगल की यह दुकान न्यूयॉर्क सिटी के Chelsea एरिया में स्थित है। गूगल का यह स्टोर 5000 स्क्वॉयर फुट में फैला हुआ है। यहां ग्राहक गूगल निर्मित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की खरीदारी कर सकते हैं। इस दुकान पर पिक्सल फोन, WearOS, Nest और Fitbit जैसी डिवाइस मिलेगी। इतना ही नहीं ये देखने में भी आकर्षक है। यहां आप अपने Google प्रोडक्ट की सर्विसिंग भी करवा सकते हैं।

    सुंदर पिचई ने जताई ख़ुशी
    गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई नेकंपनी के पहले रिटेल स्टोर को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कंपनी के पहले स्टोर खुलने पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘यह स्टोर जिस लोकेशन पर है उसे LEED प्लैटिनम रेटिंग हासिल है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जब कभी वे न्यूयॉर्क आएंगे, इस स्टोर को विजिट करेंगे।’



    इस स्टोर को काफी हाइटेक और आकर्षक बनाया गया है। कस्टमर्स के एंजोयमेंट के लिए वहां गेमिंग एरिया बनाया गया है। होम थियेटर टेस्टिंग के लिए साउंडप्रूफ कमरे भी बनाए गए हैं। अगर कोई ग्राहक गूगल का पिक्सल फोन इस्तेमाल करता है और उसमें कुछ खराबी आती है तो वह भी रिटेल स्टोर पहुंच कर इसे ठीक करा सकता है।

    जिस लोकेशन पर यह रिटेल स्टोर खुला है पहले वहां पोस्ट ऑफिस और स्टारबक्स कैफेटेरिया था। नए कॉर्पोरेट लैंडलॉर्ड नियम के तहत जब इन दोनों की लीज की अवधि समाप्त हुई तब उसे खाली करवाया गया. और अब वहां गूगल की ये शॉप खुली है।

    Share:

    गर्मियों में सेहत के लिए वरदान से कम नही है आलू बुखारा, जानें सेवन करने के 5 बड़े फायदें

    Sat Jun 19 , 2021
    प्‍लम (Plum) यह स्‍वाद में जितना मीठा और स्‍वादिष्‍ट होता है हेल्‍थ (Health) के लिए भी यह बहुत फायदेमंद सिजनल फ्रूट (Seasonal Fruit) है। दुनियाभर में इसकी कई प्रजातियां मिलती हैं जिनमें सभी गुणों से भरपूर हैं। हेल्‍थलाइन के मुताबिक इनमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, फाइबर, पोटैशियम, कॉपर, मैंगनीज तो बहुत मात्रा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved