डेस्क: गूगल मैप पर लोगों की निर्भरता बढ़ रही है. ऐसे में कंपनी ने अपने इस नए फीचर को कई तरीके से अपडेट किया है. ऐप ने हाल ही में एक ऐसा फीचर रोलआउट किया है, जिसकी मदद से आप पुराने जमाने की तस्वीर देख पाएंगे. 30 साल पहले का इंडिया कैसा दिखता था. आपके गांव की गलियां और संकरे रास्ते कैसे दिखते थे आप एक क्लिक से देख पाएंगे. आइए आपको गूगल मैप के इस नए फीचर के बारे में बताते हैं. यह कैसे काम करता है. इसको भी डिटेल में समझते हैं.
गूगल ने गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू ऑप्शन में एक नया बटन ऐड किया है, जिसकी मदद से आप अपने शहर गलियों का स्ट्रीट व्यू यानी संकरे रास्तों को देख ही पाएंगे. साथ ही वह ऑप्शन आपको पुराने दौर में भी ले जाएगा. आप जो जगह चुनेंगे. वहां पर आपको आपको नई गलियों की तरह 30 साल पुरानी गलियां भी देखने को मिलेंगी. इस फीचर की मदद से आप यह देख पाएंगे कि पहले आप शहर और उसके रास्ते कैसे थे.
गूगल मैप के इस फीचर को आपको इनेबल करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल मैप की वेबसाइट या फिर ऐप पर जाना होगा. इसके बाद आपको जहां की पुरानी तस्वीर देखनी है. उस जगह को टाइप करें. फिर स्ट्रीट मोड के ऑप्शन को क्लिक कर दें. ऐसा करने के बाद आपको वहां पर स्क्रीन की बाईं ओर टाइम का ऑप्शन दिखेगा. वहां पर अलग-अलग वर्षों की तस्वीरें दिखने लगेंगी.
आप बचपन में ही गांव छोड़कर शहर आ गए. या फिर अपने शहर को छोड़कर किसी दूसरे देश चले गए हैं और आपको अपने सिटी की पुरानी तस्वीर देखनी हो तो, इस फीचर से आप देख सकते हैं. मान लीजिए आपको 15 साल पुरानी तस्वीर देखनी है, तो आपको उसके लिए टाइमिंग के बाद नीचे दिख रहे ईयर पर स्क्रॉल करना होगा. उसके बाद आपके शहर की तस्वीर दिखने लगेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved