img-fluid

गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, गलत नेविगेशन के कारण रात भर जंगल में फंसा रहा परिवार, जानें

December 07, 2024

नई दिल्‍ली। गूगल मैप (Google Maps) पर भरोसा करना बिहार(Bihar) के एक परिवार को भारी पड़ गया. गोवा जा रहा परिवार गलत नेविगेशन (Incorrect navigation)के कारण रात भर जंगल में फंसा(Stuck in the woods overnight) रहा. गूगल मैप्स के निर्देशों का पालन करते हुए गोवा जा रहा परिवार कर्नाटक के बेलगावी जिले के खानपुर तालुक के घने जंगल में फंस गया. जंगल में नेटवर्क भी नहीं आ रहा था इसलिए पूरे परिवार को गाड़ी में घने जंगल में रात बितानी पड़ी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पुलिस ने उन्हें बचा लिया. बिहार से गोवा के लिए निकले इस परिवार को गूगल मैप ने शिरोली और हेम्मडागा के पास के जंगल से बीच से जाने वाला रास्ता सुझाया. परिवार नेविगेशन फॉलो करते हुए 7-8 किलोमीटर गहरे जंगल में चला गया. जब तक परिवार को सच्चाई का एहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी. इसलिए परिवार के पास रात भर किसी तरह गाड़ी में ही रहने के अलावा कोई और चारा नहीं था।


घने जंगल में मोबाइल नेटवर्क भी नहीं आ रहा था. रात गाड़ी में बिताने के बाद परिवार ने 4 किलोमीटर पैदल चल कर ऐसी जगह खोजी जहां नेटवर्क आ रहा था. इसके बाद आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया. इमरजेंसी नंबर पर अपनी स्थिति बताने के बाद स्थानीय पुलिस ने एक टीम भेजी और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

खानपुर के पुलिस निरीक्षक मंजूनाथ नायक के अनुसार परिवार में बच्चों सहित छह-सात लोग शामिल थे. खानपुर के पुलिस निरीक्षक मंजूनाथ नायक ने बताया कि बच्चों सहित छह-सात लोगों का परिवार जंगल में लगभग आठ किलोमीटर अंदर फंसा हुआ है। परिवार के मुखिया का नाम राजदास रंजीतदास है. इमजेंसी नंबर पर कॉल करने के बाद बेलगावी पुलिस नियंत्रण कक्ष ने खानपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कहा कि परिवार भाग्यशाली था. जहां वे फंसे हुए थे वो वन क्षेत्र अपने वन्यजीवों के लिए जाना जाता है. हाल ही में, उसी क्षेत्र में एक किसान ने भालू के हमले के कारण अपने पैर का एक हिस्सा खो दिया था।

बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश बरेली में एक कार गलत रूट दिखाने के कारण अधूरे पुल से गिर गई थी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. एक अन्य मामले में बरेली के इज्जत नगर थाना इलाके के पीलीभीत रोड स्थित एक कार गूगल मैप के कारण कलापुर नहर में गिर गई थी।

Share:

Shalini Passi ने बताया कौन-सा कंटेस्टेंट जीतेगा बिग बॉस का ताज

Sat Dec 7 , 2024
मुंबई। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 (BB18 ) का सफर लगातार फिनाले की ओर बढ़ रहा है। घर के अंदर अब गिनती के ही खिलाड़ी बचे हैं और इस बीच दर्शकों के दिमाग में लगातार यह सवाल बना हुआ है कि इस सीजन की ट्रॉफी और प्राइज मनी (Trophy and Prize Money) कौन घर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved