img-fluid

कई कर्मचारियों के काम से संतुष्ट नहीं Google, हो सकती है जल्द छंटनी !

August 16, 2022

नई दिल्ली । गूगल (Google ) में काम करने वाले कर्मचारियों पर छंटनी की गाज गिर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल (Google) के अधिकारियों ने कथित तौर पर अपने कर्मचारियों को चेतावनी (Warning) जारी करते हुए कहा है कि अगर कंपनी के लिए बेहतर रिजल्ट नहीं मिलता है तो वो (कर्मी) छंटनी के लिए तैयार रहे. इस महीने की शुरुआत में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि वह कई कर्मचारियों (employees) के काम से संतुष्ट नहीं हैं.



गूगल क्लाउड सेल्स डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों के अनुसार, उनके सीनियर अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी ओवरऑल सेल्स प्रोडक्टविटी की समीक्षा करेगी और अगर अगली तिमाही के परिणाम अच्छे नहीं दिखते हैं तो उनके (कर्मियों) लिए ‘मुश्किलें’ बढ़ सकती हैं. इस चेतावनी के बाद कंपनी में काम करने वाले कर्मी अपने जॉब को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं.

पिचाई के अनुसार Google की प्रोडक्टिविटी उससे कम है, जहां उसे होना चाहिए था. 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कमाई उम्मीद से कमजोर थी, जैसा कि पहली तिमाही में हुआ था. पिचाई ने कहा था कि गूगल कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगी. बता दें कि गूगल ही सिर्फ अपनी हायरिंग प्रक्रिया को फ्रिज कर देने वाला कोई अकेला संस्थान नहीं है. इससे पहले भी कई बड़ी कंपनियां इस तरीके की कदम उठा चुकी हैं.

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के सीईओ और संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भी स्पष्ट कर दिया था कि कंपनी उन कर्मचारियों के साथ अलग हो जाएगी जो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करेंगे.

Share:

इंडिगो की तीन उड़ानें चार घंटे तक लेट हुईं देर रात तक एयरपोर्ट पर यात्री हुए परेशान

Tue Aug 16 , 2022
कल नागपुर से आने वाली और इंदौर से प्रयागराज तथा लखनऊ जाने वाली उड़ानें हुईं लेट तकनीकी खराबी के कारण हुई देरी इंदौर। कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो की तीन उड़ानें चार घंटे से भी ज्यादा देरी से आईं-गईं। इनमें नागपुर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved