• img-fluid

    Google उठाने जा रहा है यह कदम, यूजर्स के नहीं कर पाएंगे कॉल रिकॉर्ड

  • April 22, 2022

    नई दिल्‍ली। दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल (search engine google) अपनी पॉलिसी (policy) को मई से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार फोन में कॉल रिकॉर्डिंग (call recording) की सुविधा कई बार फायदेमंद होती है तो कई बार मुसीबत भी साबित हो जाती है। इस सुविधा का सबके लिए अलग-अलग नफा-नुकसान हैं. लेकिन कॉल रिकॉर्डिंग (call recording) सुविधा को लेकर ताजा खबर ये है कि जल्द ही यह सुविधा बंद हो सकती है। हो सकती है कि अगले महीने 11 मई से आपके एंड्रॉएड स्मार्टफोन में यह सुविधा ना मिले और ऐसा सर्च इंजन गूगल के एक फैसले के चलते होने जा रहा है।



    बदलाव के बाद थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप (Call Recording Apps) बंद हो जाएंगे। गूगल की नई पॉलिसी 11 मई से लागू होने जा रही है. नई नीति के तहत गूगल प्ले स्टोर (Play Store) पर मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग ऐप निष्क्रिय हो जाएंगे।
    नई पॉलिसी के तहत ऐप डेवलपर्स को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसब्लिटी एपीआई (Accessibility API) की सुविधा नहीं मिलेगी और यह सुविधा बंद होते ही ऐप रिकॉर्डिंग का काम नहीं कर पाएंगे। जानकार बताते हैं कि नई प्ले स्टोर पॉलिसी के अनुसार, रिमोट कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसिबिलिटी API की सुविधा नहीं मिलेगी। इस सुविधा के बंद होते ही ट्रूकॉलर, ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डर, क्यूब एसीआर समेत तमाम रिकॉर्डिंग ऐप काम नहीं करेंगे।
    इससे पहले भी निजता और सुरक्षा की बात कहते हुए गूगल ने एंड्रॉयड 10 के साथ कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को हटा दिया था। एंड्रॉयड 11 के साथ एक्सेसब्लिटी एपीआई (Accessibility API) फीचर आया। इस फीचर का इस्तेमाल कर डेवलपर्स ने कॉल रिकॉर्डिंग ऐप फिर से लॉन्च कर दिए।

    Share:

    पीएनबी के सामने से लाखों के जेवर सहित एक्टिवा चोरी

    Fri Apr 22 , 2022
    बैतूल। नगर के सिविल लाइन्स स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank at Civil Lines) के सामने से एक चोर ने लाखों रुपए के जेवर डिक्की में रखी एक्टिवा शुक्रवार को दिनदहाड़े 11 बजे उड़ा ली। एक्टिवा चोर बैतूलबाजार की ओर गया है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) निकालकर चोर की तलाश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved