img-fluid

Google के इस नए फीचर से खत्म होगी यूजर्स की परेशानी

September 16, 2024

वाशिगटन (washington)। Google Play Store ही वह जगह है जहां से Android वाले अपने फोन पर ऐप्स और गेम्स डाउनलोड करते हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं, उन्हें अपडेट कर सकते हैं और यहां तक ​​कि नए ऐप्स ढूंढने में भी मदद मिलती है. अब तक, एक समस्या है – आप एक साथ कई ऐप्स डाउनलोड नहीं कर सकते थे. भले ही आपका इंटरनेट बहुत तेज चले (Wi-Fi या 5G), फिर भी Play Store एक बार में सिर्फ एक ही ऐप डाउनलोड करता था. इस वजह से बहुत से लोगों ने Google से शिकायत की थी. लेकिन लगता है अब यह समस्या दूर होने वाली है.

एक बार में कर सकेंगे कई ऐप्स डाउनलोड
Google अभी एक नया तरीका टेस्ट कर रहा है जिससे ऐप्स जल्दी डाउनलोड हो सकें. अभी तक एक-एक करके ऐप्स डाउनलोड होते थे, अब कंपनी एक साथ कई ऐप्स डाउनलोड करने की कोशिश कर रही है, इससे आपका इंटरनेट चाहे कितना भी तेज क्यों न हो, ऐप्स डाउनलोड होने में कम समय लगेगा.


चल रही है टेस्टिंग
अभी की खबरों के अनुसार, Google Play Store के नए अपडेट (वर्जन 40.0.13) में एक खास टेस्टिंग फीचर शामिल है. इस फीचर की मदद से आप एक साथ कई ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. अभी तक तो Play Store एक-एक करके ऐप डाउनलोड करता था, लेकिन अब चीजें बदलने वाली हैं. हालांकि, यह अभी टेस्टिंग फीचर है और सभी को अभी नहीं मिल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ लोगों ने इसे इस्तेमाल करके देखा है और स्क्रीनशॉट के जरिए इसकी पुष्टि भी की गई है.

कर सकेंगे 5 ऐप्स डाउनलोड
यह नया फीचर काफी काम आने वाला है, लेकिन कुछ ध्यान देने वाली बातें भी हैं. हो सकता है कि “मैनेज एप्स करें और डिवाइस” सेक्शन में “सभी अपडेट करें” या किसी खास ऐप को “अपडेट करें” करने पर भी अभी की तरह एक-एक करके ही अपडेट हों. साथ ही, अभी आप एक साथ दो ही ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, टेस्टिंग के दौरान कुछ लोगों ने इसे बदलकर एक साथ पांच ऐप डाउनलोड करने में कामयाबी हासिल की है.

Share:

भारत में अपने प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ाएगा एप्पल, 70 फीसद महिलाओं को फायदा

Mon Sep 16 , 2024
नई दिल्‍ली । एप्पल के चीन (Apple’s China)से हाथ खींचकर भारत में प्रोडक्शन(Production in India) और बिजनेस बढ़ाने (grow business)से यहां बड़ी संख्या में रोजगार सृजन (Employment Generation)होने की उम्मीद(Hope) है एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अपने प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ाने से एप्पल छह लाख से ज्यादा रोजगारों का सृजन कर सकती है, जिसमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved