• img-fluid

    गूगल को एक साथ मिल रही दो चुनौतियां, खतरे में 20 साल की बादशाहत

  • February 11, 2023

    नई दिल्ली: हाल ही में OpenAI ने अपना चैटबॉक्स Chatgpt पेश किया. लॉन्चिंग के बाद से ही नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चर्चाओं में बना हुआ है. कहा जा रहा है कि Chatgpt को खत्म कर देगा. इस बीच Chatgpt ने केवल दो महीने में 10 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए हैं. ऐसे में Chatgpt की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के कारण गूगल की 20 साल की बादशाहत खतरे में है. दो दशकों में यह पहली बार हुआ है, जब गूगल किसी गहरे संकट में फंसा है और कोई इसकी मॉनोपोली की चुनौती दे रहा है.

    Chatgpt से मिल रही टक्कर से निपटने के लिए गूगल ने आनन-फानन में अपना नया एआई ‘बार्ड’ किया. हालांकि, गूगल यहां भी मात खा गया. दरअसल, बार्ड की टेस्टिंग के दौरान AI ने एक सवाल का गलत जवाब दे दिया, जिससे कंपनी के शेयर 8% तक लुढ़क गए और गूगल को 100 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा.

    गूगल जो इस समय Chatgpt से मिल रही चुनौती से निपटने में संघर्ष करता नजर और रहा है उससे उस समय एक और झटका लगा, जब माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन ‘बिंग’ के लिए Chatgpt निर्माता कंपनी ओपनआई के साथ 10 बिलियन डॉलर (लगभग 82,550 करोड़ रुपये) के निवेश का ऐलान किया है. 20 साल से कायम गूगल की मॉनोपोली पर चैटजीपीटी ने ऐसे ही सेंध लगाने में सफल नहीं हुई है, इसके पीछे 3 अहम फैक्टर हैं.


    बेहतरीन ढंग से जवाब पिरोता है चैटजीपीटी
    चैटजीपीटी भाषा के मॉडल के आधार पर इंटरनेट पर मौजूद कंटेंट को एनालाइज करता है और डिटेल में जवाब देता है. चैटजीपीटी गूगल की तरह लिंक नहीं देता है, बल्कि सवाल का जवाब तैयार कर के देता है. इसकी मदद से आप किसी भी रूप में जवाब हासिल कर सकते हैं. यह कविता के रूप में भी जवाब दे सकता है और कहानी की शक्ल में भी.

    टेक्स्ट का डिजाइन करता है तैयार
    चैटजीपीटी कै डेल टूल बेहद एडवांस है. यह टेक्स्ट की मदद से म्यूजिक बना सकता है. इसकी मदद से पेंटिंग और ग्राफिक भी आसानी से बनाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं इसकी मदद से यूजर्स 3 डी इमेज भी चुटकियों में बना सकते हैं.

    सर्चिंग का नया तरीका
    चैटजीपीटी यूजर्स के सवालों का जवाब देता है. यह सभी सर्च रिजल्ट्स को एनलाइज करता है और फिर जरूरी जानकारी यूजर्स को देता है. इतना ही नहीं यह यूजर्स को पैसे कमाने का मौका भी देता है. इसकी मदद से यूजर्स कंटेंट राइटिंग और ब्लॉगिगं जैसे काम आसानी से कर सकते हैं.

    Share:

    'जब मेरा रेप हो रहा था मैं उसका वीडियो बना रही थी,' लड़की की बात पर कोर्ट हैरान

    Sat Feb 11 , 2023
    ग्वालियर: ग्वालियर हाई कोर्ट ने रेप के एक मामले की सुनवाई करते हुए आश्चर्य जताया है. आरोपी की जमानत का विरोध करते हुए पीड़िता की तरफ से तर्क दिया गया कि उसने अपने मोबाइल से खुद के दुष्कर्म का वीडियो बनाया है. इस पर कोर्ट ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या ये संभव, जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved