• img-fluid

    Google जल्‍द लेकर आ रही Pixel 7a सीरीज, लीक से सामने आए ये फीचर्स

  • November 13, 2022

    नई दिल्ली । गूगल (Google) ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप Pixel सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Pixel 7 और Pixel 7 pro को भारत में लॉन्च किया है। अब गूगल अफॉर्डेबल A-सीरीज का विस्तार करने वाली है। Google Pixel 7a को जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन की लॉन्चिंग से पहले ही फोन की स्पेशिफिकेशन और कैमरा सेटअप की जानकारी सामने आई है। लीक्स के अनुसार फोन को फ्लैगशिप कैमरा सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। हालांकि, अब तक गूगल की ओर से इस फोन को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। चलिए जानते हैं फोन में क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।



    Google Pixel 6a के अपग्रेडेशन के दौर पर होगा लॉन्च
    एंड्रॉयड के ओपेन-सोर्स कोड के पब्लिक कन्वर्सेशन से इस बात की पुष्टि हुई है कि गूगल नए Pixel 7a स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इस फोन को साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स में इस डिवाइस का कोडनेम Lynx भी सामने आया है। Google Pixel 7a को Google Pixel 6a के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया जाएगा। मिड रेंज स्मार्टफोन Google Pixel 6a को कंपनी ने इसी साल अगस्त में ही लॉन्च किया था।

    Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशन
    लीक्स के अनुसार Google Pixel 7a को 90Hz डिस्प्ले पैनल के साथ पेश किया जाएगा। वहीं फोन के साथ Tensor G2 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन के साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब गूगल के Tensor प्रोसेसर वाल फोन को कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम चिप्स के साथ जोड़ा जाएगा।

    Google Pixel 7a का कैमरा
    Google Pixel 7a के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें सैमसंग का फ्लैगशिप 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। वहीं फोन में 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर से लैस किया जा सकता है। बता दें कि Google Pixel 7 के साथ टेलीफोटो लेंस नहीं मिलता है, गूगल ने सिर्फ प्रो लेवल फोन के साथ ही टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। Google Pixel 7a के साथ 5W की चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में वायरलेस चार्जिंग के लिए P9222 चिपसेट का सपोर्ट भी मिल सकता है।

    Share:

    महुआ मोइत्रा का तंज, कहा-दुष्कर्मी को 'संस्कारी ब्राह्मण' कहने वाले को दिया टिकट, यह है भाजपा का गुजरात मॉडल

    Sun Nov 13 , 2022
    नई दिल्‍ली । गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। गोधरा से भाजपा ने चंद्रसिंह राउलजी (Chandrasingh Raulji) को फिर से उम्मीदवार घोषित किया है। वह इस सीट से लगातार छह बार से जीतते आ रहे हैं। राउलजी, बिलिकिस बानों के दोषियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved