नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल ने अपने एनुअल डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस Google I/O 2024 में Android 15 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) वर्जन के बारे में जानकारी दी। गूगल ने लेटेस्ट मोबाइल OS वर्जन लॉन्च करने के अलावा यह भी बताया कि पिछले Android 14 के मुकाबले यह किन मायनों में बेहतर होगा। साल की दूसरी छमाही से एलिजिबल स्मार्टफोन्स को इसका अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा और फीचर्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
नया ‘हेल्थ एंड सिक्योरिटी’ सेक्शन: इस सेक्शन में यूजर्स को अपने फोन की सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी एक जगह देखने का विकल्प मिलने लगेगा।
परमिशन मैनेजमेंट में सुधार: एंड्रॉयड 15 में आप ऐप्स को यह परमिशन दे सकते हैं कि वे केवल तभी आपके माइक्रोफोन या कैमरे का इस्तेमाल करें, जब आप चाहें। अलग-अलग ऐप्स के लिए बाकी परमिशंस भी एक जगह मैनेज की जा सकेंगी।
चुनिंदा मीडिया फाइल्स का ऐक्सेस: यूजर्स ऐप्स को केवल चुनिंदा फोटोज या वीडियोज का ऐक्सेस दे सकते हैं। यानी कि अगर किसी ऐप से फोटो एडिट करना है तो उसे पूरी गैलरी का ऐक्सेस देने की जरूरत नहीं होगी। आप चुन सकेंगे कि कोई ऐप किन मीडिया फाइल्स का ऐक्सेस कर सकता है।
परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी
लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन के साथ डिवाइस की परफॉर्मेंस भी ऑप्टिमाइज की जाएगी और बेहतर होगी। इसके अलावा एकसाथ कई ऐप्स इस्तेमाल करते हुए यूजर्स ज्यादा प्रोडक्टिव हो सकेंगे। इन फीचर्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
बेहतर मल्टीटास्किंग: लेटेस्ट अपडेट के साथ एक वक्त में कई ऐप्स को स्क्रीन के अलग-अलग हिस्से पर यूज किया जा सकता है। बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेज पर यह फीचर खूब काम आएगा।
नोटिफिकेशन अलर्ट्स: यूजर्स यह चुन सकते हैं कि कौन सी ऐप्स उन्हें नोटिफिकेशन भेजे और यह नोटिफिकेशन उन्हें कैसे चाहिए। चुनिंदा ऐप्स के साइलेंट नोटिफिकेशन पाने का विकल्प भी अब मिलेगा।
बैटरी लाइफ में सुधार: एंड्रॉयड 15 में बैटरी लाइफ बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यूजर्स को लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा और फोन बार-बार चार्ज नहीं करना होगा।
बाकी फीचर्स की बात करें तो एंड्रॉयड 15 में मिलने वाले कैमरा फीचर्स के साथ बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी और जूम का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा वे अपने फोन के कलर्स, थीम और आइकन्स को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। गूगल असिस्टेंट को भी बड़ा अपग्रेड मिला है और कंपनी ने एंड्रॉयड में कई AI फीचर्स का इंटीग्रेशन भी किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved