• img-fluid

    एक्शन के मूड में गूगल, नौकरी से निकाले जाएंगे वैक्सीन ना लेने वाले कर्मचारी

  • December 15, 2021

    नई दिल्ली। दुनियाभर में महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार बनकर सामने आया है। भारत में 100 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग गई है। कई अन्य देशों में भी वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चल रहा है, हालांक कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वैक्सीन नहीं लेना चाह रहे हैं।

    कुछ दिन पहले ही अमेरिका में एक सैनिक को वैक्सीन ना लेने की वजह से नौकरी से निकाला गया था और अब खबर है कि गूगल भी अपने ऐसे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगा जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है या वैक्सीन ना लेने की बात कह रहे हैं।

    सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है या भविष्य में भी वैक्सीन लेने की नहीं सोच रहे हैं, ऐसे लोगों को पेमेंट नहीं दिया जाएगा और यहां तक कि नौकरी से भी निकाला जा सकता है।


    अब गूगल ने कर्मचारियों से सीधा संपर्क करना शुरू किया है। गूगल के मुताबिक यदि कोई कर्मचारी 18 जनवरी 2022 तक वैक्सीन लेने की जानकारी नहीं देता है तो उसे 30 दिनों के ‘पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव’ पर रखा जाएगा। इसके बाद छह महीने तक ‘अनपेड पर्सनल लीव’ मिलेगी और फिर सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

    गूगल ने कहा था कि वह जनवरी में ऑफिस शुरू करेगा। 10 जनवरी से हफ्ते में कम-से-कम तीन दिन कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया जाएगा और फिर धीरे-धीरे वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी खत्म कर दी जाएगी, लेकिन ओमिक्रॉन के दस्तक के बाद गूगल ने कहा है कि वह फिलहाल रिटर्न टू ऑफिस प्लान पर अमल नहीं करेगा।

    Share:

    बैंक की तरह NBFC पर भी लागू होगा पीसीए प्रारूप, RBI ने नियमों को किया संशोधित

    Wed Dec 15 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) पर निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत बैंकों की तर्ज पर प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) के संशोधित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। रिजर्व बैंक ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा है कि एनबीएफसी के लिए संशोधित पीसीए मानक 1 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved