नई दिल्ली (New Delhi)। सर्च इंजन (Search Engine)कंपनी गूगल(company google) के लोकप्रिय न्यूज प्लेटफॉर्म (News Platform)Google Discover पर अचानक खबरें दिखना बंद हो गईं। Android और iOS यूजर्स के लिए गूगल डिस्कवर(Google Discover) लेटेस्ट खबरें देखने का सबसे आसान तरीका है। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके डाउन होने के बारे में जानकारी दी और समझने की कोशिश की, कि प्लेटफॉर्म के साथ क्या गड़बड़ हुई है।
गूगल ने इसकी Discover सेवा बंद होने को लेकर कोई वजह नहीं बताई है और इसके डाउन होने का कारण सामने नहीं आया है। कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें ‘Discover not available.’ लिखा दिख रहा है, तो वहीं कुछ यूजर्स के लिए ऐप क्रैश हो रहा है। शुरू में कई यूजर्स को लगा कि उन्हें किसी खास तरह की खबरें नहीं दिख रहीं और रोका जा रहा है।
इसकी वजह सामने आने का इंतजार
यूजर्स को Discover सेवा डाउन होने के चलते लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स नहीं मिल पा रहे हैं। खासकर मोबाइल डिवाइसेज पर लेटेस्ट खबरें ना मिलने से लाखों यूजर्स परेशान हैं। गूगल की ओर से इसपर प्रतिक्रिया मिलने का इंतजार किया जा रहा है और माना जा रहा है कि जल्द से जल्द इस दिक्कत को ठीक किया जाएगा।
वैकल्पिक सेवाओं का करें इस्तेमाल
अगर आप भी Google Discover का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो चुनिंदा विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं। Flipboard और Newsbreak जैसे न्यूज एग्रीगेटर्स के अलावा आप मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर में खबरें सर्च कर सकते हैं या पढ़ सकते हैं। अगले कुछ वक्त में यह दिक्कत ठीक होने के बाद आप फिर Discover पर पसंदीदा खबरें पढ़ सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved