नई दिल्ली। अप्रैल फूल (April Fool) के दिन लोग अपने दोस्तों व परिवारों के साथ मजाक करते हैं या फिर उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन गूगल (Google) लगातार पिछले दो साल से एक अप्रैल के दिन ‘अप्रैल फूल दिवस (April Fools’ Day)’ नहीं मना रहा है। इसके पीछे भी बेहद खास वजह है। गूगल ने यह फैसला दुनिया में फैले कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से लिया। एक अंदरूनी इमेल के जरिए इस खबर की पुष्टि की गई है।
गूगल के वीपी ने भेजा ईमेल
बिजनेस इनसाइडर के खबर के मुताबिक, एक इंटरनल इमेल में गूगल कंपनी (Google Compney) में ग्लोबल मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट मार्विन चाओ (Marvin Chow) ने कहा कि टेक्निकल टीम इस बार एक अप्रैल के प्रैंक को होल्ड रखेंगे, क्योंकि कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण दुनिया के अधिकांश जगहें अभी भी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही हैं।
ईमेल में लिखी ये बात
मार्विन चाओ ने अपने मेल में लिखा, ‘जैसा कि आपको याद होगा कि, पिछले साल हमने एक फैसला लिया था कि अप्रैल फूल दिवस को मनाने के चलन पर ब्रेक लगाया जाएगा। ऐसा कोविड-19 से लड़ने वाले लोगों के सम्मान में फैसला लिया गया था। दुनियाभर के ज्यादातर जगहों पर इस गंभीर चुनौती से अभी भी लड़ा जा रहा है। हमें ऐसा लगता है कि इस साल भी अप्रैल फूल दिवस के लिए जोक (प्रैंक) पर रोक लगाई जानी चाहिए। जैसा कि हमने पिछले साल किया था। हमें अपने यूजर्स के लिए खुशी के पल लाने के लिए और भी उचित तरीके खोजने चाहिए।’
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ काम करेगा गूगल
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल एक्जक्यूटिव्स ने इंटरनल इमेल अपने मैनेजर्स को मार्च महीने में भेजा था, जिसमें बढ़ते कोरोनावायरस के मद्देनजर ‘पॉज द जोक्स’ (Pause the Jokes) शब्द का इस्तेमाल किया गया था। हाल ही में, गूगल ने भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय व बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है। इसके तहत गूगल कोविड-19 से संबंधित सटीक और विज्ञान-आधारित जानकारी मुहैया कराएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved