• img-fluid

    गूगल ने चीन में बंद की ये बेहद खास सर्विस, जानिए क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

    October 03, 2022

    नई दिल्ली: चीन (China) में गूगल कोविड-19 के बाद से साथ ही कुछ अन्‍य कारणों से अपनी सेवाएं सीमित (services limited) कर रहा है. इस क्रम में चीन हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है. गूगल ने चीन में अपनी गूगल ट्रांसलेट सर्विस बंद  (google translate service stopped) कर दी है. इससे पहले गूगल (Google) ने अपने प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग (Manufacturing of products) चीन से दूसरे देशों में शिफ्ट की थी. इस क्रम में बड़ा कदम उठाते हुए गूगल ने अपने पिक्‍सल फोन (Google pixel) निर्माण के लिए चीन की जगह भारत को वरीयता दी.

    गूगल ने चीन में अपनी ‘गूगल ट्रांसलेट’ सेवा बंद कर दी है. ‘गूगल ट्रांसलेट’ चीन में गूगल द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली चुनिंदा सेवाओं में से एक था. दरअसल, चीन में पश्चिमी देशों की सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली ज्यादातर सेवाएं प्रतिबंधित हैं.


    चीन में ‘गूगल ट्रांसलेट’ के स्मार्टफोन ऐप और वेबसाइट पर उपयोगकर्ताओं को एक सामान्य ‘सर्च बार’ और ‘लिंक’ नजर आता है, जो क्लिक करने पर उन्हें हांगकांग में उपलब्ध कंपनी के वेबपेज पर ले जाता है. यह वेबपेज चीन में प्रतिबंधित है. चीन के कई उपयोगकर्ताओं ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शनिवार से ही ‘गूगल ट्रांसलेट’ सेवा के इस्तेमाल में असमर्थ होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि गूगल के क्रोम ब्राउजर में उपलब्ध अनुवाद फीचर भी अब चीन में काम नहीं कर रहा है. गूगल ने एक बयान जारी कर कहा कि चीन में ‘कम इस्तेमाल’ के कारण ‘गूगल ट्रांसलेट’ सेवा बंद कर दी गई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि चीन में कितने उपयोगकर्ता ‘गूगल ट्रांसलेट’ सेवा का इस्तेमाल करते थे.

    Share:

    संदर्भः पूजा पंडाल में आग, भदोही में सुलगते सवाल

    Tue Oct 4 , 2022
    – प्रभुनाथ शुक्ल उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही के औराई के नरथुवा में पूजा पंडाल में रविवार रात करीब नौ बजे आरती के समय लगी आग ने बड़े सवाल खड़े किए हैं। आखिर क्यों हम धर्म की आड़ में सुरक्षा और संरक्षा से आंखें बंद कर लेते हैं। यह पीड़ा उन परिवारों से पूछो जिन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved