वाशिंगटन (washington) । अल्फाबेट इंक गूगल (alphabet inc google) दावा किया है कि उसने दुनिया की सबसे तेज मशीन लर्नि (एमएल) ट्रेनिंग सुपर कंप्यूटर (training super computer) बनाया है। दरअसल, गूगल ने टेन्सर प्रोसेसिंग यूनिट (टीपीयू) नामक अपनी कस्टम चिप तैयार की है। यह कृत्रिम एआई प्रशिक्षण पर कंपनी के 90% से अधिक मानव प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम है।
कंपनी ने कहा, हमने टेन्सरफ्लो, जैक्स और लिंग्वो में एमएल मॉडल का इस्तेमाल करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। चार मॉडल को तीस सेकेंड के प्रशिक्षित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में साल 2015 में उपलब्ध सबसे उन्नत हार्डवेयर एक्सीलेरेटर पर इनमें से किसी एक मॉडल को प्रशिक्षित करने में तीन हफ्ते से अधिक का वक्त लगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved