नई दिल्ली: क्या आप भी ब्राउजिंग के लिए Google Chrome ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं? अगर आपका भी जवाब है हां तो हमारी आज की खबर खास आप लोगों के लिए है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम यानी CERT-In ने गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. बता दें कि गूगल क्रोम वेब ब्राउजर में कई खामियां पाई गई हैं और इन्हीं खामियों की वजह से हैकर्स आसानी से आप लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं.
ये यूजर्स हुए हैं प्रभावित
रिपोर्ट के अनुसार, ये दिक्कत गूगल क्रोम 107 से पहले के वर्जन में पाई गई है, ये दिक्कत ना केवल विंडोज बल्कि Mac और Linux जैसे डिवाइस को भी प्रभावित कर रही है.
क्या है चेतावनी?
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम यानी CERT-In ने इस बात को हाइलाइट किया है कि गूगल क्रोम में एक नहीं बल्कि कई खामियों का पता चला है और इन खामियों के चलते हैकर टारगेट सिस्टम में सिक्योरिटी को तोड़ने के लिए arbitrary कोड का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Google Chrome तुरंत करें ये काम
हैकर्स इस खामी का फायदा उठाकर कहीं आप लोगों को भी नुकसान ना पहुंचा दें, बता दें कि हाल ही में गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर के लिए नया अपडेट जारी किया है, इसका मतलब कि अगर आप भी हैकर्स से बचना चाहते हैं तो तुरंत गूगल द्वारा जारी लेटेस्ट Chrome 107 अपडेट को इंस्टॉल कर लें.
Google Chrome Update: ऐसे करें नए वर्जन को इंस्टॉल
अपने डिवाइस में गूगल क्रोम ब्राउजर का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने के लिए आपको ऊपर राइट साइड में दिखाई दे रहे थ्री डॉट मैन्यू पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप लोग थ्री डॉट मैन्यू पर क्लिक करेंगे, आपको सेटिंग्स ऑप्शन नजर आएगा. यहां आपको About Chrome ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको ये ऑप्शन आपको दिखाएगा कि नया अपडेट उपलब्ध है या नहीं, अगर अपडेट उपलब्ध होगा तो अपडेट पर क्लिक कर नए वर्जन को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved