• img-fluid

    Google Chrome इस्‍तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी किया ये अलर्ट

  • August 21, 2022

    नई दिल्ली। यदि आप भी लैपटॉप या कम्यूटर (laptop or computer) में ब्राउजिंग (browsing on the computer) के लिए गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। भारत सरकार (Indian government) ने गूगल क्रोम के यूजर्स को चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी आईटी मंत्रालय (IT Ministry) के इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (SERT-In) की ओर से डेस्कटॉप यूजर्स (desktop users) के लिए जारी की गई है। SERT-In के अनुसार गूगल क्रोम में कुछ खामी पाई गई है, जिससे हैकर्स इसका फायदा उठाकर कंप्यूटर को आसानी हैक कर सकते हैं। SERT-In ने इससे पहले एपल आईओएस, एपल आईपैड और मैकओएस के बग्स को लेकर चेतावनी जारी की थी।



    गूगल क्रोम में मिली ये खामियां
    SERT-In की एक एडवाइजरी के अनुसार, गूगल क्रोम में कई खामियां मौजूद हैं। इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम पर क्राफ्टेड रिक्वेस्ट भेजकर इससे अटैकर्स आर्बिटर्री कोड एग्जीक्यूट कर सकते हैं। यह कोड आपके कम्प्यूटर की सुरक्षा को बायपास कर सकता है और आपके सिस्टम को पूरी तरह से हैक कर सकता है। बता दें कि इससे पहले SERT-In ने एपल आईओएस, एपल आईपैड और मैकओएस के बग्स को लेकर चेतावनी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि एपल डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बग है जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। इसके बाद एपल ने अपने यूजर्स से इमरजेंसी अपडेट को तुरंत अपडेट करने को कहा था।

    सुरक्षा के लिए ये करें
    हैकिंग से बचने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने गूगल क्रोम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की जरूरत है। साथ ही यूजर्स किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने और अनजान वेबसाइट पर विजिट करने से बचें।

    Share:

    किसानों के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने की टिकरी सीमा सील

    Sun Aug 21 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के जंतर मंतर पर (At Jantar Mantar) किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले (Before Farmers’ Protest) दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने टिकरी सीमा (Tikri border) बैरिकेड्स लगाकर सील करने (To Seal by Barricades) के साथ ही सुरक्षा कड़ी कर दी है (Security has been Tightened) । किसान सोमवार (22 अगस्त, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved