नई दिल्ली। यदि आप भी लैपटॉप या कम्यूटर (laptop or computer) में ब्राउजिंग (browsing on the computer) के लिए गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। भारत सरकार (Indian government) ने गूगल क्रोम के यूजर्स को चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी आईटी मंत्रालय (IT Ministry) के इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (SERT-In) की ओर से डेस्कटॉप यूजर्स (desktop users) के लिए जारी की गई है। SERT-In के अनुसार गूगल क्रोम में कुछ खामी पाई गई है, जिससे हैकर्स इसका फायदा उठाकर कंप्यूटर को आसानी हैक कर सकते हैं। SERT-In ने इससे पहले एपल आईओएस, एपल आईपैड और मैकओएस के बग्स को लेकर चेतावनी जारी की थी।
सुरक्षा के लिए ये करें
हैकिंग से बचने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने गूगल क्रोम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की जरूरत है। साथ ही यूजर्स किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने और अनजान वेबसाइट पर विजिट करने से बचें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved