नई दिल्ली: अत्यधिक संवेदनशील डेटा काटे जाने की आशंका के बीच Google Chrome यूजर्स को ब्राउज़र को जल्द से जल्द हटाने की चेतावनी दी जा रही है. फोन डेटा जल्दी खत्म हो रहा है और यूजर्स को इस चीज का एहसास भी नहीं हो रहा है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट है कि यह लेटेस्ट बिग टेक प्राइवेसी नाइटमेयर यूजर्स को क्रोम को अपने फोन से हटाने का एक कारण दे सकता है. यह खबर तब आई है, जब फेसबुक पर जासूसी करने का आरोप लगाया जा रहा है.
मिली ऐसी चेतावनी
फोर्ब्स के साइबर सिक्योरिटी राइटर जैक डॉफमैन ने चेतावनी दी: जब फेसबुक खुद के लिए जानकारी एकत्र कर रहा था, क्रोम भी दूसरों के लिए ऐसा कर रहा है. आपकी हर गतिविधी पर ध्यान दे रहा है. उन्होंने कहा, रिसर्च ने उजागर किया था कि कैसे ब्राउज़र मोबाइल वेबसाइटों को डिवाइस सेंसर में टैप करने की अनुमति देता है.
Apple डिफ़ॉल्ट रूप से मोशन सेंसर एक्सेस को डिसेबल करता है. डॉफमैन ने कहा, ‘लेकिन Google न केवल पहुंच की अनुमति देता है, बल्कि यह यूजर्स को यह भी बताता है कि यह इनेबल रखने के लिए एक “रिकंडेटेड” सेटिंग है.’
पिछले महीने ही मिली थी चेतावनी
एंड्रॉइड पर, सेटिंग्स में स्टॉक ब्राउज़र को डिसेबल करके क्रोम को स्क्रब किया जा सकता है. रिपोर्ट कहती है, ‘पिछले महीने Google क्रोम यूजर्स को इस सप्ताह दूसरी बार “[ब्राउज़र] के कई हाई लेवल हैक” की चेतावनी दी गई थी.’
जागरूक होने की दी गई सलाह
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी दिग्गज ने अपने 2.6 बिलियन यूजर्स को एक नए ब्लॉग पोस्ट में जागरूक होने की सलाह दी, जिसमें क्रोम के 12 वें और 13 वें “जीरो एक्सप्लॉइटेड” कारनामों की खोज के बाद, चार “हाई” रेटेड कमजोरियों का खुलासा किया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved