img-fluid

Google Chrome यूजर्स सावधान! सरकार की ओर से दी गई चेतावनी, तुरंत करें ये काम

May 03, 2022


नई दिल्ली: अगर आप भी Google Chrome यूज करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने इसको लेकर उच्च स्तरीय चेतावनी जारी की है. Chrome ब्राउजर में कई खामियां पाई गई हैं.

CERT-In ने बताया है कि Chrome यूजर्स को तुरंत अपना ब्राउजर लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की जरूरत है. ये चेतावनी Chrome डेस्कटॉप यूजर्स के लिए दी गई है. Google ने इन खामियों को ठीक करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी किया है.

Google ने अपने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया है कि खामी के बारे में अभी विस्तार से नहीं बताया जाएगा क्योंकि अभी ज्यादातर यूजर्स ने अपने ब्राउजर को अपडेट नहीं किया है.

दिक्कत क्या है?
एजेंसी ने बताया है कि Google Chrome 101.0.4951.41 से पहले का वर्जन इस खामी से प्रभावित हुआ है. इससे मु्ख्य रूप से डेस्कटॉप यूजर्स प्रभावित हुए हैं. Google ने इन खामी को पहचान कर क्रोम ब्लॉग पोस्ट में 30 खामियों को लिस्ट किया है.


इसमें से 7 खामियां को हाई थ्रेट बताया गया है. CERT-In ने बताया है कि इन हाई लेवल वल्नरेबिलिटी से रिमोट अटैकर्स आर्बिटेरी कोड को एग्जीक्यूट करके सेंसिटिव इंफोर्मेशन का एक्सेस ले सकते हैं. इसको लेकर ये भी कहा गया है कि हैकर्स इसके जरिए सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन को बायपास करके टारगेट सिस्टम पर बफर ओवरफ्लो कर सकते हैं.

ब्राउजर को तुरंत करें अपडेट
CERT-In ने सभी क्रोम डेस्कटॉप यूजर्स को अपने ब्राउजर को 101.0.4951.41 वर्जन पर अपडेट करने के लिए कहा है. इससे पहले के वर्जन पर हैकर्स अटैक कर सकते हैं और यूजर्स का सेंसिटिव डेटा उन तक पहुंच सकता है. ये खामी Windows, Mac के साथ Linux में भी मिला है.

Chrome को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले इसे ओपन करना होगा. इशके बाद राइट कॉर्नर में मौजूद थ्री-डॉट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू से सेटिंग ऑप्शन को ओपन कर लें. फिर हेल्प पर क्लिक करके About Google Chrome ऑप्शन को ओपन करें. इसके बाद क्रोम किसी भी पेंडिंग अपडेट को डाउनलोड कर लेगा. अपडेट इंस्टॉल होने के बाद क्रोम शट डाउन और रिस्टार्ट हो जाएगा.

Share:

ईद पर भगवा कपड़े में नमाज पढ़ने पहुंचे BJP नेता, बोले- योगीराज में यह प्रेम का प्रतीक

Tue May 3 , 2022
मुजफ्फरनगर: पूरे देश में आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है. इसी दौरान यूपी के मुजफ्फरनगर में एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल मुज़फ्फरनगर में मंगलवार को ईद की नमाज़ के दौरान लोग उस वक्त हैरान हो गए जब भगवाधारी कपड़ों में और गले में बीजेपी का पटका लगाए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved