• img-fluid

    Google Chrome यूजर्स हो जाएं सावधान! हैकर्स लगा सकते हैं चपत, तुरंत करें अपडेट

  • July 19, 2021

     

    डेस्क। आज के समय में गूगल क्रोम का इस्तेमाल सभी प्लेटफॉर्म्स पर किया जाता है जिसमें विंडोज और एंड्रॉयड टॉप पर हैं. यह ब्राउजर सभी एंड्रॉयड डिवाइस पर मिल सकता है. वहीं Vivaldi, Opera, Microsoft Edge और Brave Browser जैसे ब्राउजर भी गूगल के क्रोमियम ब्राउजर इंजन पर निर्भर करता है. अब इसमें एक गड़बड़ी का खुलासा हुआ है जिसका हैकर्स द्वारा गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.

    हालांकि गूगल ने घोषणा की है कि कंपनी ने बड़ी गड़बड़ी को ठीक कर लिया है फिर भी इसके लिए कुछ कार्रवाई करने की आवश्यकता है. इसका मतलब है कि जिन यूजर्स के डिवाइस में गूगल क्रोमियम ब्राउजर इंस्टॉल है उन्हें इसे तुरंत अपडेट करने की जरूरत है. इस गड़बड़ी के कारण हैकर्स न सिर्फ आपके डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं बल्कि आपके डेटा के लीक होने का भी खतरा है.


    पहले से ही इस्तेमाल में था नया बग
    कंपनी ने अपने ब्लॉग में बताया है कि जिस नए बग के बारे में पता चला है वो पहले से ही इस्तेमाल में था जिसका मतलब है कि इसमें जीरो-डे वल्नरबिलिटी (0-day) है. जीरो-डे एक सुरक्षा दोष है जिसका उपयोग हैकर्स द्वारा उस कंपनी के ज्ञान के बिना किया जाता है जिसने ऐप या सर्विस को डेवलप किया है. इसे डार्क वेब पर लाखों डॉलर में बेचा जा सकता है. Google ने यह भी पुष्टि की है कि उसे CVE-2021-30563 के गड़बड़ी के बारे में मालूम है.

    यूजर्स को हो सकती है परेशानी
    जिन यूजर्स के ब्राउजर को अपडेट के जरिए पैच नहीं किया गया है वो इस गड़बड़ी का शिकार हो सकते हैं और क्रोम ब्राउजर में ओपन सोर्स जावा स्क्रिप्ट में परेशानी होने के कारण हैकर्स उनके डेटा को एक्सेस कर सकते हैं. ऐसे में जो भी यूजर्स ब्राउजर के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें अपडेट करने की जरूरत है. ब्राउजर को अपडेट करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Settings और फिर Help और फिर About Google Chrome में जाना होगा. अगर आप क्रोम ब्राउतर के 91.0.4472.164 या उससे बाद के वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इस गड़बड़ी से बच सकते हैं.

    Share:

    Sawan 2021 : पारद शिवलिंग की पूजा से शीघ्र प्रसन्न होते हैं महादेव, जानें सावन में पूजा करने के विभिन्न लाभ

    Mon Jul 19 , 2021
    डेस्क। श्रावण मास में भगवान शिव की तमाम तरह से साधना की जाती है. साथ ही विभिन्न प्रकार के शिवलिंग को अलग–अलग कामनाओं के हिसाब से पूजा जाता है. शिवलिंग की विधि–विधान से पूजा करने पर न सिर्फ भगवान शिव का बल्कि अन्य देवी देवताओं की पूजा का फल उसी क्षण मिल जाता है. पौराणिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved