नई दिल्ली (New Delhi)। हर स्मार्टफोन (smart fone) में कुछ भी खोजने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome browser) दिया गया होता है। क्रोम ब्राउजर (Chrome browser) में यूजर्स (users) को कई तरह की सुविधाएं (Many facilities) मिलती है। यूजर्स (users) इसके जरिए आसानी से कई काम कर सकते हैं। ऐसे में अब गूगल (Google) ने इसे एक नए अंदाज में पेश किया है। इसमें बुकमार्क, पढ़ने की सूची और हिस्ट्री को नया आयाम दिया है। ब्राउजर के दाई ओर ऊपर की तरफ इसमें एक शानदार साइड पैनल दिया गया है।
गूगल क्रोम में आसानी से कर सकते हैं नेविगेट
गूगल क्रोम पर यूजर्स अब नए तरीके से नेविगेट कर सकते हैं। यूजर्स को क्रोम मेन्यू में ही अधिकतर फीचर्स मिल जाएंगे। साइड पैनल बटन की जगह एक चौकोर आइकन मिलेगा। इससे पहले साइड पैनल बटन में जाकर ड्रॉपडाउन मेन्यू के जरिए बुकमार्क सेक्शन और अन्य पेज का एक्सेस मिलता था। मगर इस नए अपडेट के साथ अब हिस्ट्री, पढ़ने की सूची, बुकमार्क और सर्च का एक्सेस खुद ही मिल जाएगा। इनमें से किसी का भी जल्दी एक्सेस लेने के लिए नए विभाजित सेक्शन में पिन पैनल की मदद ले सकते हैं। इस तरह से आज के क्रोम एक्सटेंशन सेटअप में काफी आसान एक्सेस लिया जा सकता है।
गूगल क्रोम के नए लुक में नए फीचर्स
अगर यूजर्स को बुकमार्क और पढ़ने की सूची का एक्सेस लेना है तो उन्हें तीन डॉट मेन्यू में जाकर बुकमार्क और पढ़ने की सूची के लिए नेविगेट करना होगा। वहीं, हिस्ट्री कुछ कदम ऊपर मिल जाएगा। पेज पर दांए क्लिक करके रीडिंग मोड को लॉन्च किया जा सकता है। साल 2022 में साइड पैनल बटन को गूगल लेंस के साथ इंटीग्रेट किया गया था। ऐसा करके इसकी क्षमताओं में बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, क्रोम 123 के आने के बाद साइड पैनल बटन को हटा दिया गया।
इस जानकारी को भी जानें
उधर, रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि गूगल एक्सटेंशन मेन्यू में फ्लैग को चालू करने के लिए एक नया टॉगल दिया गया है। साथ ही सभी चालू एक्सटेंशन को एक क्लिक के साथ बंद किया जा सकता है। एक से ज्यादा एक्सटेंशन को बंद करने के कई कारण हो सकते हैं। मेन्यू में जो भी चालू एक्सटेंशन होंगे, वो सभी और सटीक कंट्रोल प्रदान करेंगे। ये टॉगल पिन ऑइकन को बदल सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved