img-fluid

म्यूजिक लवर्स के लिए Google लाया धांसू फीचर, अब गुनगुनाकर सर्च कर सकेंगे गाना

May 26, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। गूगल (Google) ने अपने म्यूजिक लवर्स यूजर्स (Music lover users) को एक शानदार तोहफा दे दिया है। अगर कोई गाना सुनना चाहते हैं लेकिन उसके बोल याद नहीं आ रहे हैं, तो गूगल का नया फीचर (Google’s new feature) आपके काम आएगा। अब आप गुनगना कर अपना पसंदीदा गाना सर्च (Search your favorite song) कर पाएंगे। जी हां, दरअसल यूट्यूब म्यूजिक ने आखिरकार अपना मोस्ट अवेडेट “हम-टू-सर्च” फीचर (“hum-to-Search” feature) रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जिससे यूजर केवल गुनगुनाकर, गाकर या किसी वाद्य यंत्र पर धुन बजाकर गानों की पहचान कर सकेंगे।


एआई पर काम करता है फीचर
9टू5गूगल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह रोमांचक अपडेट, मार्च में शुरू हुए महीनों की टेस्टिंग के बाद आया है और संगीत की धुनों को पहचानने के लिए AI की मदद लेता है।

इस फीचर को यूज करना भी बेहद सिंपल है। इसके लिए, ऐप के टॉप-राइट कॉर्नर में दिए मैग्नीफाइंग ग्लास आइकन पर टैप करें और माइक्रोफोन के बगल में बने नए वेवफॉर्म आइकन को सिलेक्ट करें। फिर, आपको जिस गाने के बोल पूरी तरह से याद नहीं आ रहे हैं, उसे गुनगुनाएं, गाएं या बजाएं।

यूट्यूब म्यूजिक का AI काम करना शुरू कर देगा, और आपको तुरंत एक फुल-स्क्रीन पेज दिखाएगा, जिसमें गाने का कवर आर्ट, टाइटल, आर्टिस्ट, एल्बम, रिलीज ईयर समेत अन्य जानकारी दिखाएगा।

हालांकि यह तकनीक बहुत इनोवेटिव है, लेकिन यह पूरी तरह से नई नहीं है। क्योंकि, गूगल सर्च ने 2020 में इसी तरह की सुविधा शुरू की थी और पिछले साल मेन YouTube ऐप ने भी इसी तरह की सुविधा शुरू की थी। म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Deezer ने भी 2022 में इस फीचर को अपनाया था।

फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर के लिए
यह फीचर एंड्रॉयड वर्जन 7.02 के लिए यूट्यूब म्यूजिक के सर्वर-साइड अपडेट के जरिए रोल आउट किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि iOS यूजर्स इस अपडेट की उम्मीद कब कर सकते हैं, लेकिन यह फीचर जल्द ही ऐप्पल डिवाइस पर भी आ सकता है।

Share:

नायब तहसीलदार पर हमला करने वालों के घर हुए जमीदोज़

Sun May 26 , 2024
उमरिया (Umaria)। दो दिन पूर्व नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) तथा उनके ड्रायवर पर हमला करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन तथा पुलिस ने अपने मंसूबे साफ कर दिये हैं। शनिवार को घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा तीन अपराधियों के घर ढहाये गये हैं, जबकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved