img-fluid

भारत में Google को लगा तगड़ा झटका, ऐंड्रॉयड टीवी को लेकर आया बड़ा फैसला, यूजर्स पर भी असर

  • April 22, 2025

    नई दिल्ली । गूगल (Google) को तगड़ा झटका लगा है। ऐंड्रॉयड टीवी(android tv) के लिए भारत में गूगल(google in india) की मोनोपॉली का अंत (The End of the Monopoly)हो गया है। भारत में अब स्मार्ट टीवी के लिए गूगल का ऐंड्रॉयड ओएस डिफॉल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होगा। साथ ही गूगल प्ले अब ऐंड्रॉयड स्मार्ट टीवी के लिए डिफॉल्ट ऐप स्टोर भी नहीं होगा। प्रतिस्पर्धा नियामक (competition regulator) ने भारत में एंटी-कॉम्पिटिटिव प्रैक्टिस के लिए गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पर स्मार्ट टीवी सेगमेंट में मोनोपॉली बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने कहा कि भारत गूगल के सबसे बड़े ग्लोबल मार्केट्स में से एक है और ऑपरेटिंग सिस्टम, प्ले स्टोर और इससे जुड़े एप्लिकेशन को अपने टीवी ऐप डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट के तहत प्री-इंस्टॉल करने की प्रैक्टिस दबदबे का गलत इस्तेमाल करने के बराबर है।

    स्मार्ट टीवी से गायब हो सकता है गूगल


    गूगल और अल्फाबेट के खिलाफ मामला दो भारतीय एंटीट्रस्ट वकीलों ने दायर किया था। इसके बाद सीसीआई ने मामले की जांच का आदेश दिया। जांच से पता चला है कि गूगल ऐसी प्रक्रियाओं में लगा हुआ है, जिन्हें ऐंड्रॉयड स्मार्ट टीवी के लिए वैकल्पिक ऑपरेटिंग सिस्टम और मोडिफाइड ऑपरेटिंग सिस्टम डिवेलप करने की इच्छा रखने वाली छोटी कंपनियों के लिए बाधा माना जा सकता है।

    गूगल फाइल करेगा सेटलमेंट ऐप्लिकेशन

    प्रतिस्पर्धा नियामक के फैसले के आधार पर गूगल एक सेटलमेंट ऐप्लिकेशन फाइल करने के लिए राजी हो गया है। इसमें उसने भारत में ऐंड्रॉयड स्मार्ट टीवी के लिए अपने प्ले स्टोर और प्ले सर्विसेज के लिए सेवाओं को बंडल करने के बजाय एक स्टैंडअलोन लाइसेंस का प्रस्ताव रखा है। नए समझौते के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर और प्ले सर्विसेज अब पहले की तरह प्री-इंस्टॉलेशन के लिए फ्री नहीं रहेंगे। गूगल को भारत में ऐंड्रॉयड टीवी बेचने वाले अपने सभी पार्टनर्स को एक पत्र भेज कर यह भी बताने के लिए कहा गया है कि अब वे ऐंड्रॉयड ओएस को इस्तेमाल करने के लिए बाध्य नहीं हैं और वे अब अपनी पसंद के किसी भी ओपन-सोर्स ओएस को यूज कर सकते हैं।

    यूजर्स पर क्या असर

    जो यूजर गूगल के ऐंड्रॉयड ओएस और प्ले स्टोर को पसंद करते हैं, उन्हें अब रिटेलर्स और ब्रैंड्स से यह पता लगाना होगा कि कौन से टीवी इनके साथ आते हैं और किनमें ये ऑफर नहीं किए जा रहे। यूजर्स के लिए यह पूछना इसलिए जरूरी होगा क्योंकि अब दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप स्टोर को स्मार्ट टीवी मैन्युफैक्चरर के साथ पार्टनरशिप करने की आजादी होगी।

    फिलहाल सभी ऐप सभी एप्लिकेशन स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं। गूगल प्ले और अमेजन ऐप स्टोर टीवी यूजर्स के लिए ऐप की सबसे बड़ी रेंज ऑफर करते हैं। कई मेजर ऐप डेवलपर केवल ऐपल, गूगल और अमेजन स्टोर को ही सर्विसेज देते हैं और इसलिए वे नॉर्मल सर्विस देने वाले दूसरे प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध नहीं हैं। ऐपल, गूगल और अमेजन को यूजर उनके इंटरफेस के लिए भी पसंद करते हैं। हालांकि, अब यूजर्स को टीवी खरीदने से पहले ओएस और ऐप स्टोर के बारे में अच्छे से पता करने की जरूरत पड़ेगी।

    टीवी मैन्युफैक्चरर और ऐंड्रॉइड टीवी पार्टनर्स के लिए क्या ऑप्शन

    भारत में ऐंड्रॉयड टीवी पार्टनर्स को किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम को चुनने के अलावा अपने टीवी में डिफॉल्ट रूप से किसी भी गूगल ऐप को यूज करने की बाध्यता नहीं होगी। बताते चलें कि नया समझौता मुख्य रूप से स्मार्ट टीवी के लिए है, लेकिन भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा कि इसे सिर्फ टेलीविजन से आगे भी बढ़ाया जा सकता है। प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर 2.38 मिलियन डॉलर (करीब 20.2 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया, जिसे सेटलमेंट के रूप में चुकाना होगा।

    Share:

    One Nation One Election पर आज JPC की अहम बैठक, जाने-माने कानून विशेषज्ञों से होगी बातचीत

    Tue Apr 22 , 2025
    नई दिल्ली। एक राष्ट्र-एक चुनाव (One Nation One Election) पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) (Joint Parliamentary Committee(JPC) की अहम बैठक 22 अप्रैल को यानी आज होगी। बैठक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान कई जाने-माने कानून विशेषज्ञों से बातचीत की जाएगी। बैठक कुल चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved