नई दिल्ली (New Delhi)। सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल (Software company Google) ने अपनी डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (Developers Conference) Google I/O 2024 में बताया है कि इस साल एंड्रॉयड यूजर्स (Android users) को 7 कमाल के फीचर्स दिए जाएंगे। इन फीचर्स के साथ फोन का इस्तेमाल कहीं ज्यादा सुरक्षित और बेहतर हो सकेगा। अच्छी बात यह है कि लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स केवल (Latest security features only) Android 15 वाले डिवाइसेज में ही नहीं मिलेंगे, बल्कि Android 10 और इसके बाद के सभी एंड्रॉयड वर्जन्स में इन फीचर्स का फायदा मिलेगा। आप इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।
फैक्ट्री रीसेट अपग्रेड
खास फीचर के साथ चोरों को किसी डिवाइस को फैक्ट्री रीसेट करने का विकल्प नहीं मिलेगा। उन्हें डिवाइस को फैक्ट्री रीसेट करने के लिए ओरिजनल ओनर के गूगल अकाउंट में लॉगिन करना पड़ेगा। इस तरह कोई चोरी किया गया डिवाइस बेकार हो जाएगा और दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
प्राइवेट स्पेस
लेटेस्ट फीचर के जरिए यूजर्स को बैंकिंग ऐप्स जैसे सेंसिटिव ऐप्स इस्तेमाल करने की स्थिति में यूजर्स को एक प्राइवेट स्पेस का ऐक्सेस दिया जाएगा। वे चाहें तो इन ऐप्स को प्राइवेट स्पेस में अलग पिन से लॉक कर सकेंगे या फिर ऐप्स को हाइड करते हुए बाकियों से पूरी तरह छुपाया जा सकेगा।
सेंसिटिव डिवाइस सेटिंग्स
गूगल उन सेटिंग्स में बदलाव करने की प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल करने जा रहा है, जो संवेदनशील हैं और डिवाइस की सुरक्षा से जुड़ी हैं। इस तरह चोरी होने पर ऐसी सेटिंग्स नहीं बदली जा सकेंगी, जिससे डिवाइस अनलॉक किया जा सके या फिर उसे ट्रेस ना किया जा सके।
इनहैंस्ड ऑथेंटिकेशन
यूजर्स को यह फीचर इनेबल करने की स्थिति में गूगल अकाउंट और डिवाइस से जुड़ीं संवेदनशील सेटिंग्स बदलने से पहले बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करना होगा। उदाहरण के लिए, फोन का पिन बदलने या फिर थेफ्ट-प्रोटेक्शन डिसेबल करने और पास-की ऐक्सेस करने से पहले फिंगरप्रिंट या FaceID ऑथेंटिफिकेशन करना होगा।
थेफ्ट डिटेक्शन लॉक
नए सुरक्षा फीचर्स में से यह फीचर सबसे ज्यादा मजेदार है और ढेरों एंड्रॉयड यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा। यह फीचर ऑन डिवाइस आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करेगा और फोन छीने जाने की स्थिति में तुरंत डिवाइस को लॉक कर देगा। यह फीचर तय करेगा कि फोन अचानक मोशन में तो नहीं आया और लॉक ट्रिगर हो जाएगा, जिससे डाटा ऐक्सेस ना किया जा सके।
ऑफलाइन डिवाइस लॉक
डिवाइस ऑफलाइन होने की स्थिति में भी यह फीचर स्क्रीन को लॉक कर देगा और यूजर के डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इस तरह फोन चोरी होने या खोने की स्थिति में ऑफलाइन होने पर भी फोन का डाटा सुरक्षित रहेगा।
रिमोट लॉक
इस फीचर की मदद से यूजर्स को केवल उनके फोन नंबर और सिक्योरिटी सेटिंग्स में बदलाव करते हुए अपने फोन की स्क्रीन लॉक करने का विकल्प मिलने लगेगा। वे किसी भी दूसरे डिवाइस से अपने फोन की स्क्रीन रिमोटली लॉक कर पाएंगे। गूगल ने बताया कि यूजर्स फाइंड माय डिवाइस के जरिए फोन फैक्ट्री रीसेट कर सकेंगे या फिर पूरी तरह डाटा वाइप कर पाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved