• img-fluid

    11 माहीनों में 12 करोड़ 55 लाख का माल पार, बरामदगी सिर्फ तीन करोड़ 84 लाख की

  • January 27, 2023

    • सीसीटीवी कैमरों से लैस है शहर, तमाम संसाधनों के दावे,फिर भी रिकवरी के मामले में फिसड्डी साबित हो रही पुलिस

    भोपाल। भोपाल नगरीय व देहात पुलिस आभूषण तथा नगदी समेत चोरी गई अन्य चल संपत्ति की बरामदगी में फि सड्डी साबित हो रही है। साल 2022 के जनवरी से नवंबर तक 11 माह में भोपाल नगर और देहात में कु ल मिलाकर 12 करोड़ 55 लाख 17 हजार 556 रुपए की चल संपत्ति चोरी हुई है जबकि पुलिस अब तक सिफज़् तीन करोड़ 84 लाख 75 हजार 300 का माल ही बरामद कर सकी है। इस प्रकार देखा जाए तो चोरी के मामलों में डिटेक्शन रेट लगभग 26 फ ीसदी के आसपास ही है।


    हर रोज़ जाता है चार लाख रुपए का माल चोरी
    भोपाल नगर व देहात में कु ल मिलाकर रोजाना औसतन पौने 4 लाख रुपए की चल संपत्ति की चोरी हो रही है जबकि रोजाना औसतन रिकवरी करीब सवा लाख रुपए की हो रही है। इसी प्रकार महावार देखा जाए तो हर माह औसतन एक करोड़ 14 लाख रुपए का मशरूका चोरी हो रहा है जबकि प्रतिमाह रिकवरी करीब 35 लाख रुपए की हो रही है।

    11 में से 7 माह एक करोड़ पार
    साल 2022 के शुरुआती 11 माह फ रवरी, अप्रैल, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर व नवंबर ऐसे 7 माह रहे, जिनमें चल संपत्ति चोरी होने का आंकड़ा एक करोड़ रुपए के पार चला गया। माह फ रवरी में एक करोड़ 50 लाख, अप्रैल में एक करोड़ 12 लाख, जून में एक करोड़ 32 लाख, जुलाई में एक करोड़ 17 लाख, अगस्त में एक करोड़ 16 लाख, सितंबर में एक करोड़ 65 लाख और नवंबर में एक करोड़ 12 लाख से अधिक की चल संपत्ति की चोरी हुई है। इसी प्रकार जनवरी माह में 79 लाख 75 हजार, मार्च में 90 लाख 92 हजार, मई माह में 85 लाख 24 हजार व माह अक्टूबर में 91 लाख 53 हजार रुपए की चल संपत्ति चोरी हुई।

    Share:

    BUMS छात्र ने तालाब में कूदकर खुदकुशी की

    Fri Jan 27 , 2023
    भोपाल। तलैया थाना इलाके में स्थित छोटे तालाब में बीयूएमएस छात्र ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र ने सुसाइड से पहले 50 हजार रुपए किसी को ऑनलाइन ट्रांसफ र किए थे। परिजन को ऑनलाइन फ्र ॉड करने वाले गैंग पर ब्लैकमेल करने का संदेह है। परिजन ने आशंका जाहिर की है कि ब्लैकमेलिंग से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved