• img-fluid

    पारदी और बागरी गैंग से लाखों का माल जब्‍त

  • August 05, 2021

    उज्जैन। पुलिस (police) ने पारदी एवं बागरी गैंग (Pardi and Bagri gang) के 11 लोगों की गैंग में से चार को हिरासत में लेकर करीब 10 लाख रू. कीमत का माल बरामद किया है। इसमें 15 तोला सोना, 300 ग्राम चांदी शामिल है। इस गिरोह का मुखिया हिस्ट्रीशिटर बदमाश लच्छु़ बागरी (badass lachhu bagri) वारदातों को अंजाम देता था। उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है।



    यह जानकारी गुरूवार को एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने देते हुए बताया कि ग्राम ढाबला हर्दू में 14-15 जून की दरमियानी रात को लाखो रूपये की चोरी हुई थी। अज्ञात बदमाशों ने महेशचन्द्र जायसवाल निवासी ढाबला हर्दु के घर व दुकान कि पीछे कि खिडकी तोड़कर गोदरेज की आलमारी में रखे सोने-चांदी के अभुषण, रानी हार, मंगल सुत्र, अंगुठी,सोने कि चेन, चूड़ी आदि चुरा ली थी।

    महेशचन्द्र कि रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना में पुलिस को पता चला कि इस मामले में लच्छु बागरी गैंग का हाथ है और पारदी गिरोह भी इसमें शामिल है। इस आधार परपंजीबध कर विवेचना मे लिया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर से चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। इनके शेष 07 साथी घटना दिनांक से फरार है।

    पकड़े गए बदमाशों के नाम-गौतम निवासी पंवासा, लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण बागरी निवासी कामलीखेडा थाना कायथा हाल मुकाम अमरदीप नगर नानाखेडा उज्जैन, तूफान निवासी साला खेड़ी तराना तथा ईश्वर निवासी कामलीखेड़ा हैं। एसपी ने बताया कि इनसे पूछताछ में लगभग 15 तोला सोना कीमत 75,0000 रू., 300 ग्राम चाँदी कीमत 15,000 रू., मारुती वेन 2 लाख रू. व लगढ़ी 3000 रुपये कुल लगभग 10 लाख रू. का बरामद किया गया।

    Share:

    अब ग्रामीण महिलाएं करेंगी मशरूम का उत्पादन

    Thu Aug 5 , 2021
    बैतूल। जिले के विकासखंड घोड़ाडोंगरी (Ghoradongri) के ग्राम विक्रमपुर में गुरुवार को नाबार्ड (nabard) द्वारा संचालित आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अशासकीय सामाजिक संस्था  (non-government social organization) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम विक्रमपुर, मोरडोंगरी, घोघरी एवं खाकरा ढाना की 55 महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved