img-fluid

दिल्ली से सूरतगढ़ जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, लेट हुईं कई ट्रेनें

August 07, 2022

रोहतक। दिल्ली से सूरतगढ़ (Suratgarh) जा रही एक कोयले से भरी मालगाड़ी की नौ बोगियां गांव खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गईं। गनीमत यह रही है कि जिस वक्त मालगाड़ी (freight train) पटरी से उतरी उस दौरान दूसरी पटरी पर कोई गाड़ी नहीं आ रही थी। रेलवे कर्मचारी (railway employee) ट्रैक से मलबा हटाने में जुटे हैं।



दिल्ली से सूरतगढ़ जा रही मालगाड़ी रविवार सुबह जब गांव खरावड स्टेशन के पास पहुंची तो देखते ही देखते ट्रेन की नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था। हादसे का पता चलते ही अधिकारियों में हडकंप मच गया। रोहतक व दिल्ली से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

हालांकि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसा होने के कारण दिल्ली की तरफ आने व जाने वाली सभी ट्रेनें लेट हो गई और ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Share:

दिल्ली में चालू वर्ष में 15 जुलाई तक 1100 महिलाओं के साथ हुआ दुष्कर्म

Sun Aug 7 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अनुसार चालू वर्ष में (In the Current Year) 15 जुलाई तक (Till July 15) 1,100 महिलाओं के साथ (With 1100 Women) दुष्कर्म हुआ (Were Raped) । 2021 में इसी अवधि तक 1,033 महिलाओं को जघन्य अपराध का सामना करना पड़ा। इस साल के आंकड़ों की 2021 से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved