• img-fluid

    कसारा के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, कल्याण-नासिक के बीच रेलवे सेवा बाधित

    December 11, 2023

    मुंबई (Mumbai)। कसारा स्टेशन (Kasara Station) के पास रविवार शाम एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर (Seven coaches of goods train derailed) गए। इस घटना से कल्याण-नासिक के बीच रेलवे सेवा बाधित (Railway service disrupted between Kalyan-Nashik) हो गई है। मौके पर रेलवे की मरम्मत दल की टीम पहुंच चुकी है और पटरियों से मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने और रेलवे पटरी की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है।


    मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि रविवार को शाम करीब 6.31 बजे मालगाड़ी की सात लोडेड वैगन पटरी से उतर गए। इस घटना से कल्याण और नासिक के बीच रेलवे सेवा बाधित हो गई है। लंबी दूरी की गाड़ीयों को फिलहाल रोक दिया गया है और कसारा से कल्याण के बीच लोकल ट्रेन की सेवा भी बाधित हो गई है। घटनास्थल पर रेलवे की मरम्मत टीम पहुंच चुकी है और मौके पर मरम्मत का काम जारी है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारी पटरी से उतरने के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं।

    Share:

    सोमवार का राशिफल

    Mon Dec 11 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.40, सूर्यास्त 05.21, ऋतु – शीत अगहन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, सोमवार, 11 दिसम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved