भोपाल। काजीकेंप के रिलायंस पेट्रोलपंप के पीछे स्थित बाफना कॉलोनी शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में कल दोपहर को खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा। दुकान मेें पाया गया कि स्टॉक से अधिक माल रखा हुआ है। जिसका हिसाब संचालक नहीं दे सका। मामले की शिकायत फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी ने थाना हनुमानगंज में दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
उन्होंने आवेदन देते हुए बताया कि आरोपी अनीस खान रिलायंस पेट्रोलपंप के पीछे काजीकेंप में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन करता है। आरोपी की दुकान में लंबे समय से राशन बांटने में धांधलाई की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के बाद कल टीम आरोपी की दुकान पहुंची। जहां स्टॉक चेक किया गया। दुकान में नियमित मात्रा से अधिक स्टॉक पाया गया। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी गरीबों के राशन का सही तरीके से वितरण नहीं कर रहा है। स्टॉक के संबंध में जब आरोपी से जानकारी मांगी गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved