• img-fluid

    घंटों तक नहीं पहुंचता सामान, न हो पाती है बात

  • September 08, 2020


    – अस्पताल के अंदर मरीज और बाहर परिजन होते रहते हैं परेशान
    – एमटीएच अस्पताल में नहीं सुधर रहे हालात, लगातार मिल रही हैं शिकायतें, लेकिन निराकरण नहीं
    इन्दौर। एमटीएच अस्पताल में भर्ती मरीज और परिजनों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार यहां मरीज भर्ती हो रहे हैं और परिजन अस्पताल के बाहर बैठकर घंटों उनकी सेहत की जानकारी के लिए इंतजार करते रहते हैं। मरीज के लिए लाया गया सामान भी घंटों तक नहीं पहुंचाया जाता, न उनसे बात हो पाती है। लगातार यहां की शिकायतें आ रही हैं, लेकिन हालात नहीं सुधर रहे हैं।


    कई मरीज शहर व शहर के बाहर के एमटीएच अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। भर्ती होने के बाद उनके पास किसी को रुकने नहीं दिया जाता। इसलिए जो लोग उनके साथ आते हैं वे लगातार अस्पताल के बाहर खड़े रहते हैं। एक युवक ने बताया कि मेरे जीजाजी को रविवार को यहां भर्ती कराया था, लेकिन अभी तक उनसे मेरी बात नहीं हो पाई है। उनके लिए घर से खाना और सामान लेकर आया था, साथ ही उन्हें फोन भी भिजवाया, लेकिन अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। सुबह 10 बजे से सामान भेजने के लिए दे रखा है, लेकिन दोपहर 2 बजे तक उनके पास नहीं पहुंचा। मरीज को जो भी सामान देना होता है, उसके नाम और कौन सी मंजिल पर भर्ती है, इसकी चिट्ठी लिखकर मुख्य गेट के पास बने स्टैंड पर रख दी जाती है। वार्डबॉय या अस्पताल का कर्मचारी इन सामान को ले जाकर संबंधित मरीज के पास पहुंचा देता है, लेकिन सामान पहुंचाने में लापरवाही हो रही है। कई बार लोगों का सामान भी गायब होने की शिकायतें मिल रही हैं।

    Share:

    प्यारे मियां के राज उगलेंगी तीन बच्चियां मामलायौन शोषण का, देर रात भोपाल से इन्दौर लाया गया मासूमों को, जून में हुई थी उनके साथ दरिंदगी

    Tue Sep 8 , 2020
    इन्दौर। नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण मामले में जबलपुर की जेल में बंद प्यारे मियां की दरिंदगी का शिकार हुई भोपाल की तीन बच्चियों को कल रात इन्दौर लाया गया। यहां आज इन बच्चियों के बयान होंगे, जिसमें वह प्यारे मियां के कई राज उगल सकती हैं। वहीं एक टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved