बीजिंग । चीन (China) के लिए एक सुखद खबर (Good sign) हो सकती कि उसकी सिनोवैक बायोटेक (Synovac biotech) द्वारा विकसित की गई वैक्सीन (vaccine) के परीक्षण के परिणाम सकारात्मक प्राप्त हुए हैं। ब्राजील ( Brazil ) में हुए लेट स्टेज ट्रायल में यह कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) सुरक्षित पाई गई। क्लीनिकल परीक्षण करने वाला ब्राजील के साओ पाउलो का बुटान्टन संस्थान प्रमुख बायोमेडिकल रिसर्च सेंटरों में से एक है। संस्थान के मुताबिक तीसरे फेज के परीक्षण में लगभग 9000 स्वयंसेवकों को दो डोज दी गई, जिससे वैक्सीन से कोई गंभीर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इस बीच बुटान्टन के निदेशक डिमास कोवास ने कहा कि जब तक सभी 13,000 स्वयंसेवकों पर परीक्षण पूरा नहीं हो जाता है और कोरोना वैक्सीन कितनी प्रभावी है, तब तक कोई डेटा नहीं जारी किया जाएगा। संस्थान के मुताबिक 20 फीसदी स्वयंसेवकों ने इंजेक्शन से हल्के दर्द की रिपोर्ट की जबकि 15 फीसदी ने पहली खुराक के बाद सिरदर्द की सूचना दी। वहीं दूसरी डोज के बाद यह संख्या घटकर 10 फीसदी हो गई।
गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर इस समय में 12 से अधिक प्रकार की कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है। वहीं रूस ने तो अपने आम नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाना भी शुरू कर दिया। साथ ही अब इस वैक्सीन के सुरक्षित पाए जाने के बाद वैक्सीन लेकर लोगों की उम्मीद और बढ़ गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved