भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है। पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश की फुहारे गिर रही है। राजधानी भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार अलसुबह भारी बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई है। हालांकि रविवार शाम को झारखंड तक पहुंचने के बाद अब कमजोर पड़ गया है। इससे बरसात की गतिविधियों में कमी आएगी।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 19 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके बाद एक बार फिर बरसात का दौर शुरू होने के आसार हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मानसून द्रोणिका (ट्रफ) वर्तमान में ग्वालियर, सतना से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब झारखंड के दक्षिणी क्षेत्र तक पहुंचकर कमजोर पड़ गया है। इस सिस्टम के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश हुई। झारखंड में बने सिस्टम के ऊपरी हवा के चक्रवात में बदलने की संभावना है। इसके कमजोर पडऩे से बरसात की गतिविधियों में कुछ कमी आ जाएगी। 19 अगस्त को एक और कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनने जा रहा है। उसके आगे बढऩे पर 20 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा। 22 से 25 अगस्त के बीच पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात होने की उम्मीद है। एक सप्ताह से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बरसात होने से प्रदेश में अब स्थिति सुधरने लगी है। एक सप्ताह पहले प्रदेश में सामान्य से 14 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई थी। साथ ही 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई थी।
जबलपुर में रात से भारी बारिश, मौसम विभाग ने आज भी जताई तेज बारिश की आशंका
मौसम विभाग के भारी बारिश अलर्ट की घोषणा के बाद रविवार को रात 11 बजे के बाद जबलपुर शहर में तेज बारिश शरू हो गई। गरज-चमक के साथ शुरू हुई तेज बारिश से थोड़ी देर में ही शहर तरबतर हो गया। मौसम विभाग ने सोमवार को जिले में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है। वहीं संभाग के मंडला, बालाघाट, डिंडौरी में अति भारी बारिश व छिंदवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है।