• img-fluid

    Wedding season में सोना खरीदने का अच्छा मौका! कीमत में आई बड़ी गिरावट

  • May 24, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। शादी सीजन (Wedding season) में गोल्ड की खरीदारी (Gold purchase) करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। दरअसल, रिकॉर्ड हाई पर जाने के बाद गोल्ड की कीमतों (Gold prices) में एक बार फिर बड़ी गिरावट (sky fall) आई है। पिछले तीन सत्रों के दौरान मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) (Multi Commodity Exchange- MCX) पर गोल्ड की कीमत ₹74367 प्रति दस ग्राम से गिरकर ₹72111 के स्तर पर पहुंच गई। इस तरह, तीन दिन में गोल्ड ₹2256 सस्ता हो गया है। गुरुवार के सत्र में गोल्ड की हाजिर कीमत 2354.95 डॉलर प्रति औंस तक गिर गई, जो 71 डॉलर या 3% की तीन दिन की गिरावट को दिखाती है। बता दें कि सोमवार को यह $2,450 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इस लिहाज से सर्राफा में 3.9% का सुधार आया है।


    दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत
    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को गोल्ड 1050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ, चांदी की कीमत भी 2,500 रुपये औंधे मुंह लुढ़कते हुए 92,600 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 95,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

    क्या कहते हैं एक्सपर्ट
    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे में आक्रामक रुख दिखने के बाद गोल्ड में तेज गिरावट आई। ब्योरे से संकेत मिलता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारी ब्याज दरों में कटौती करने की जल्दी में नहीं हैं। बता दें कि फेडरल रिजर्व ने बुधवार को 30 अप्रैल से 1 मई, 2024 तक आयोजित फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक के मिनट्स जारी किए। समिति की प्रत्येक नियमित रूप से निर्धारित बैठक के मिनट्स आम तौर पर नीति निर्णय के दिन के तीन सप्ताह बाद प्रकाशित किए जाते हैं। दूसरी ओर, ब्रिटेन की मुद्रास्फीति बुधवार को उम्मीद से अधिक वार्षिक आधार पर 2.3% पर आ गई, जिसने बाजार को बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा जून में दर में कटौती की संभावना को कम करने के लिए प्रेरित किया।

    Share:

    Indigo: देश की किसी एयरलाइंस को पहली बार हुआ एक अरब डॉलर का मुनाफा

    Fri May 24 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक संकट (Economic Crisis) के चलते डूबने वाली भारतीय एयरलाइंसों (Indian Airlines) के बारे में तो कहानियां भरी पड़ी हैं, लेकिन पहली किसी भारतीय विमानन कंपनी (Indian aviation company) ने एक वित्त वर्ष में करीब एक अरब डॉलर का मुनाफा (One billion dollars profit) कमाया है। हम बात कर रहे हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved