• img-fluid

    दीपावली पर नई कार खरीदने का अच्छा मौका, जानिए क्या हैं स्पेशल ऑफर्स

  • October 12, 2021

    नई दिल्ली। दीपावली (Diwali 2021) पर आप भी अपने घर नई गाड़ी लाने का प्लान कर रहे हैं तो ये अच्छा मौका है. फेस्टिव सीजन में ऑटोमोबाइल कंपनियां तो कई तरह के ऑफर-स्कीम (Best New Car Offers 2021) लॉन्च कर ही रही हैं हैं लेकिन अगर आप कार फाइनेंस (Car Finance) कराना चाहते हैं तो SBI का स्पेशल ऑफर (SBI Special Car Loan Offer) आपके बेहद काम का साबित हो सकता है।

    कार लोन के लिए स्पेशल ऑफर
    देश की सबसे बड़ी बैंक SBI ने फेस्टिव सीजन में सस्ती ब्याज दरों पर कार लोन (Car Loan) पेश किए हैं. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कार लोन के इच्छुक ग्राहकों को YONO APP पर ऑनलाइन अप्लाई करेना होगा.


    कौन से ग्राहक किस स्कीम में करें एप्लाई
    SBI के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक YONO APP पर जाकर रेग्युलर कार लोन के लिए एप्लाई कर सकते हैं. मौजूदा होम लोन ग्राहक एसबीआई लॉयल्टी कार लोन, मौजूदा टर्म डिपॉजिट कस्टमर एश्योर्ड कार लोन और इलेक्ट्रिक वेहिकल के लिए ग्रीन कार लोन ले सकते हैं.

    कितनी होगी ब्याज
    SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक उसके कार लोन पर 7.25% से 7.95% तक का ब्याज देय होगा. ऑन रोड कीमत का 90% तक फाइनेंस हो सकता है, इतना ही नहीं लोन चुकाने के लिए ग्राहक 3 से 7 साल तक का समय चुन सकते हैं. ब्याज का कैलकुलेशन हर बार कम होने वाले लोन अमाउंट पर होगा.

    YONO से लोन एप्लाई करने पर फायदे
    अगर आप YONO से लोन एप्लाई करते हैं तो कम ब्याज के साथ कई स्पेशल ऑफर भी मिलेंगे. Audi Q2, A4 और A6 के लिए लोन लेने पर 50,000 रुपये तक के एक्सट्रा बेनेफिट मिल सकते हैं. Mahindra SUV लेने पर 3,000 और Toyota पर 5,000 रुपये तक के एक्स्ट्रा बेनेफिट हो सकते हैं.

    ‘प्रायोरिटी डिलीवरी’ का भी फायदा
    अगर एसबीआई के कार लोन पर ‘प्रायोरिटी डिलीवरी’ का भी लाभ मिल सकता है. Hyundai के कुछ मॉडल और Kia Car कार खरीदने पर ये लाभ मिलेगा यानी SBI से लोन लेने पर इन कंपनी की कार आपको पहले डिलीवर हो सकती हैं।

    Share:

    बेटे के जेल जाने के बाद गिरने लगी है Shahrukh Khan की ब्रांड वैल्यू?

    Tue Oct 12 , 2021
    नई दिल्ली। शाहरुख खान (shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) का मुंबई क्रूज के ड्रग्स पार्टी केस (mumbai cruise drugs case) में गिरफ्तार होने से उनकी ब्रांड वैल्यू (brand value) पर असर पड़ा है. एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी BYJU’S ने शाहरुख खान (shahrukh khan) के साथ किए अपने विज्ञापनों पर कुछ समय के लिए रोक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved