img-fluid

फैंस को गुड न्यूज: श्रद्धा-राजकुमार की Stree 3 की रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट

January 03, 2025

मुंबई। स्त्री, स्त्री 2 (Stree 3) के धमाके के बाद फैंस को बस इस बात का इंतजार था कि फिल्म का तीसरा पार्ट कब आएगा तो फाइनली फैंस के लिए एक गुड न्यूज आ गई है। मेकर्स ने फाइनली बता दिया है कि फिल्म कब रिलीज होगी। वैसे सिर्फ स्त्री 3 (Stree 3) ही नहीं उन्होंने अपनी बाकी सुपरनेचुरल फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में भी बताया है जिसमें भेड़िया 2, शक्तिशालिनी, थामा समेट कई फिल्में शामिल हैं।



कब रिलीज हो रही हैं फिल्में
मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में आने वाली हैं तो तैयार रहिए डरने, चिल्लाने और हंसने के लिए। अब आपको बताते हैं कौनसी फिल्म कब रिलीज हो रही है।
स्त्री 3 रिलीज होगी 13 अगस्त 2027 को। वहीं थामा जो आयुष्मान खुराना की फिल्म है वो दिवाली 2025 को रिलीज होगी। शक्तिशालिनी 31 दिसंबर 2027 को, पहला महायुद्ध 11 अगस्त 2028 को और दूसरा महायुद्ध 18 दिसंबर 2028 को।

साल 2024 रहा मैडॉक के लिए शानदार
बता दें कि साल 2024 मैडॉक के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल इनकी फिल्म स्त्री 2, मुंजया और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज हुई है। इसमें स्त्री 2 और मुंजया को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

इस अनाउंसमेंट को लेकर दिनेश ने कहा, ‘हमारा मिशन मैडॉक में है कुछ इनोवेट करना और एंटरटेन करना। एक गहरे कनेक्शन के साथ हम ऐसी स्टोरीज बना रहे हैं जो रिलेटेबल हो और मीनिंगफुल भी। एक सिनेमाटिक यूनिवर्स जो ऐसे अनफॉर्गेटेबल करेक्टर्स को लेकर आता है जो कभी नहीं देखे हों।’

Share:

न्यू ऑर्लियंस में भीड़ को रौंदने वाले की थी तबाही मचाने की योजना, लगा रखा था IED: जो बाइडन

Fri Jan 3 , 2025
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के न्यू ऑर्लियंस (New Orleans) में भीड़ को कार से रौंदने (Car ramming crowd) वाले हमलावर ने भारी तबाही मचाने की योजना बनाई हुई थी, लेकिन पुलिस की गोलीबारी में मारे जाने के चलते वह अपनी योजना को अंजाम नहीं दे सका। दरअसल हमलावर ने जिस जगह फ्रेंच क्वार्टर ( french quarter) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved