मुंबई। स्त्री, स्त्री 2 (Stree 3) के धमाके के बाद फैंस को बस इस बात का इंतजार था कि फिल्म का तीसरा पार्ट कब आएगा तो फाइनली फैंस के लिए एक गुड न्यूज आ गई है। मेकर्स ने फाइनली बता दिया है कि फिल्म कब रिलीज होगी। वैसे सिर्फ स्त्री 3 (Stree 3) ही नहीं उन्होंने अपनी बाकी सुपरनेचुरल फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में भी बताया है जिसमें भेड़िया 2, शक्तिशालिनी, थामा समेट कई फिल्में शामिल हैं।
साल 2024 रहा मैडॉक के लिए शानदार
बता दें कि साल 2024 मैडॉक के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल इनकी फिल्म स्त्री 2, मुंजया और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज हुई है। इसमें स्त्री 2 और मुंजया को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
इस अनाउंसमेंट को लेकर दिनेश ने कहा, ‘हमारा मिशन मैडॉक में है कुछ इनोवेट करना और एंटरटेन करना। एक गहरे कनेक्शन के साथ हम ऐसी स्टोरीज बना रहे हैं जो रिलेटेबल हो और मीनिंगफुल भी। एक सिनेमाटिक यूनिवर्स जो ऐसे अनफॉर्गेटेबल करेक्टर्स को लेकर आता है जो कभी नहीं देखे हों।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved