img-fluid

खुशखबरीः SBI ने जारी किए 2 टोल फ्री नंबर, अब बैंक के चक्कर लगाए बिना काम पूरे कर सकेंगे ग्राहक

June 25, 2022

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है. अब वह कई काम बगैर बैंक के चक्कर लगाए पूरे कर सकेंगे। ग्राहकों की सुविधा के लिए भारत (India’s ) के सबसे बड़े बैंक (largest bank) ने 2 टोल फ्री नंबर (2 toll free numbers) जारी किए हैं. इसकी मदद से आप घर बैठे 5 बेहद महत्वपूर्ण काम पूरे कर सकेंगे. कमाल की बात यह है कि ये दोनों नंबर हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे चालू रहेंगे।

इसलिए आपको इन जरूरी कामों को पूरा करने के लिए रविवार को भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा. एसबीआई ने एक ट्वीट कर इन 2 टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी है।


स्मार्टफोन के बगैर भी होगा काम
इन टोल फ्री नंबर्स का सर्वाधिक लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते. क्योंकि टोल फ्री नंबर पर कॉल कर कोई इन कार्यों को पूरा कर सकता है. एसबीआई ने ट्वीट कर 2 नंबर 18001234 और 18002100 जारी किए. ग्राहक इन नंबरों पर कॉल कर 5 तरह की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

किन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे ग्राहक
एसबीआई के टोल फ्री नबंर्स से ग्राहक अपने अकाउंट बैलेंस और पिछली 5 ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. ग्राहक इन नंबर्स पर कॉल कर अपना कार्ड ब्लॉक और नए कार्ड के स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं. इसके अलावा वह चेक के डिस्पैच स्टेटस की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इन नंबर्स के जरिए ग्राहक टीडीएस कटौती से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं और इंटरेस्ट सार्टिफिकेट को ई-मेल के माध्यम से जमा कर सकते हैं. ग्राहक पुराना एटीएम ब्लॉक होने के बाद नए एटीएम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

बैंक ने हाल ही में बढ़ाई थी एफडी पर ब्याज दर
बैंक ने 14 जून से एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया था. एसबीआई ने 211 दिन से 3 साल में मेच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दरें 15 से 20 बेसिस पॉइंट बढ़ा दी थीं. 211 दिन से एक साल से कम अवधि में पूरी होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स की ब्‍याज दरों में बैंक ने 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.40 फीसदी से 4.60 फीसदी कर दिया है. इसी तरह बैंक ने एक साल से लेकर दो साल से कम अ‍वधि वाली एफडी के ब्‍याज को भी बढ़ा दिया है. पहले जहां ग्राहकों को 5.10 फीसदी वार्षिक की दर से बैंक ब्‍याज दे रहा था, वहीं अब 5.30 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. दो से तीन साल में मेच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स के ब्‍याज में 15 बेसिस प्‍वाइंट्स का इजाफा बैंक ने किया है. पहले जहां इस अवधि वाली एफडी पर बैंक 5.20 फीसदी ब्‍याज दे रहा था वहीं अब 5.35 फीसदी ब्‍याज दिया जाएगा।

Share:

मप्र पंचायत चुनावः 55KM साइकिलिंग कर निरीक्षण करने पहुंचे यह अधिकारी, चारों तरफ हो रही चर्चा

Sat Jun 25 , 2022
सीहोर। मध्य्प्रदेश (Madhya Pradesh) के पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) के चलते जैसे ही मतदान का दिन करीब आ गया, वैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers) के कार्यो की चर्चाएं चल निकली है. ऐसी ही चर्चा शुक्रवार को गुना के एडीएम आदित्य सिंह (ADM Aditya Singh) के द्वारा मतदान दलों की रवानगी के बाद दलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved