मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान (Indian cricket team captain) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी बार पिता बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित की पत्नी रितिका (Wife Ritika) ने बेटे को जन्म दिया है। पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थी कि रोहित के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। रोहित और रितिका (Rohit and Ritika) का यह दूसरा बच्चा है। इससे पहले उनकी एक बेटी समायरा भी है। समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित का दूसरा बच्चा 15 नवंबर यानी शुक्रवार को हुआ है। हालांकि, इस बारे में रोहित या रितिका की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। रोहित ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, लेकिन रोहित भारत में ही रुके हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने पर संशय
रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय चल रहा है। रोहित दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ही टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। रोहित के दूसरी बार पिता बनने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि वह पहले मैच में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाते हैं या कुछ समय परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। हालांकि, अब भी उनके शुरुआती टेस्ट में खेलने की पुष्टि नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि उन्हें इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है कि रोहित पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। गंभीर ने कहा था, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। आने वाले समय में हम बताएंगे कि स्थिति क्या है। उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन इस बारे में कुछ भी सीरीज के शुरू होने पर ही पता चलेगा।
मुंबई में अभ्यास करते दिखे थे रोहित
रोहित भले ही ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, लेकिन टीम से दूर रहने के बावजूद वह खुद को इस सीरीज के लिए तैयार कर रहे हैं। रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले काफी वायरल हुआ था जिसमें वह मुंबई में नेट्स पर समय बिताते दिखे थे।
कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं रोहित
रोहित का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है और वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। मौजूदा वर्ष में रोहित ने 11 टेस्ट मैचों में 29.40 के औसत से 588 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। रोहित का घरेलू सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने पांच मैचों में 13.30 के औसत से 133 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved