देश

13 दिन में ही मिली खुशखबरी

मेहमान लाई नया मेहमान…मादा चीता प्रेग्नेंट
भोपाल।   मोदीजी के जन्मदिन (birthday) पर भारत (india)  आई नामीबिया  (namibia) की मेहमान (guests) ने केवल 13 दिन में ही एक नए मेहमान के आने की खुशखबरी दे डाली। भारत के मेहमान बने 8 चीतों (cheetahs) में से एक मादा चीता गर्भवती ( pregnant) हो गई है और यह खुशखबरी (good news) भारत में सात दशकों के बाद चीतों का कुनबा बढ़ाने के प्रयास की सबसे बड़ी सफलता है।


नामीबिया (namibia)  से लाए गए इस मादा चीता (cheetah) के गर्भवती होने का पता लगने के बाद वन विभाग इसकी विशेष देखभाल कर रहा है। गौरतलब है कि नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में 3 मादा चीता भी हैं। बताया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क 16 अक्टूबर से खोला जाएगा। चीतों के भ्रमण वाले क्षेत्रों में पर्यटकों के आने की अनुमति नहीं रहेगी।

Share:

Next Post

पाकिस्तानी ट्विटर बैन

Sat Oct 1 , 2022
नई दिल्ली।  भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उसके ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया है। अब पाकिस्तानी सरकार का ट्विटर हैंडल भारत में नहीं दिखेगा। इससे पहले भी कुछ हेैंडल्स पर भारत ने रोक लगा रखी थी। आरोप है कि पाकिस्तानी ट्विटर का इस्तेमाल कर लगातार देश में हिंसा भडक़ाने […]