• img-fluid

    खुशखबरी: pubg मोबाइल का नया अवतार Battlegrounds Mobile India भारत में हुआ लॉन्‍च

  • June 19, 2021

    पिछले साल भारत (India) में बैन हुए pubg mobile का नया अवतार Battlegrounds Mobile India एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। पिछले कई दिनों से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए गूगल प्ले-स्टोर से रजिस्ट्रेशन हो रहा था। उसके बाद कंपनी ने कुछ यूजर्स के लिए बीटा वर्जन रिलीज किया था और अब सभी के लिए Battlegrounds Mobile India का बीटा वर्जन उपलब्ध करा दिया गया है। पहले आई एक लीक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि 18 जून को भारत में Battlegrounds Mobile India लॉन्च होगा, जिसे अब कंपनी ने सच साबित कर दिया है। अब आप भी गूगल प्ले-स्टोर Battlegrounds Mobile India का बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं और बीटा टेस्ट कर सकते हैं।

    17 जून को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को डेवलप करने वाली कंपनी Krafton ने कुछ समय बाद प्ले-स्टोर से हटा लिया था लेकिन 18 जून की शाम को कंपनी ने इसे फिर से उपलब्ध करा दिया है। इसकी पुष्टि कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल के अलावा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कर दी है।

    कई यूजर्स ने गेम का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक गेम के बीटा वर्जन की साइज 721MB है। यूजर्स के फीडबैक के मुताबिक यह गेम काफी हद तक पबजी जैसा ही है। गेम में ब्लड का रंग लाल की बजाय ग्रीन है। इसके अलावा गेम के दौरान सेम गेमिंग को लेकर भी कई तरह की चेतावनी दी जा रही है। लॉगिन करने के लिए ओटीपी की जरूरत नहीं है। मैप और सेटिंग्स पबजी जैसे ही हैं।



    क्राफ्टोन ने कहा है कि वह डाटा प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी को पहली प्राथमिकता के तौर पर देख रही है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है। डाटा सिक्योरिटी के लिए कंपनी कई अन्य कंपनियों के साथ भी काम कर रही है। कंपनी ने कहा है कि BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के प्लेयर्स का पूरा डाटा भारतीय डाटा सेंटर पर ही स्टोर होगा और भारत सरकार के नियमों के मुताबिक होगा।

    Share:

    पहली बार ऑनलाइन होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक

    Sat Jun 19 , 2021
    24 जून को होना है बैठक, इंदौर के सदस्य भी पहली बार शामिल होंगे इंदौर। 8 जून को घोषित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 24 जून को होने जा रही है। इस बैठक में इंदौर से पहली बार सदस्य बनाए गए भाजपाई भी शामिल होंगे। अभी तक इस तरह की बैठकें भोपाल या भोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved