दिग्गज कंपनी Reliance ने जून महीने में आयोजित अपनी 44वीं सालाना जनरल मीटिंग(AGM) के दौरान JioPhone Next की घोषणा कर दी थी। बता दें, यह कंपनी किफायती 4G स्मार्टफोन है, जो कि मीडिल क्लास और फर्स्टटाइम स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को टार्गेट करेगा। यह फोन Reliance Jio ने Google की पार्टनर्शिप में डेवलप किया गया है और यह फोन Android 11 (Go edition) पर काम करेगा। कहा जा रहा है कि फोन की सेल 10 सितंबर से शुरू होगी, वहीं सेल से पहले अब फोन की प्री-बुकिंग से जुड़ी जानकारी सामने आने लगी है। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि जियो फोन नेक्सट की प्री-बुकिंग भारत में अगले हफ्ते से शुरू होगी।
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, JioPhone Next की प्री-बुकिंग भारत में अगले हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी। पब्लिकेशन ने यह जानकारी रिटेलर सोर्स से प्राप्त की है। हालांकि, रिपोर्ट में फोन की कीमत आदि से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। पुरानी लीक की मानें, तो जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रुपये होगी।
फोन में ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस कनेक्टिविटी और 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता दी जा सकती है। यह फोन में DuoGo और Google Camera Go प्री-इंस्टॉल आ सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved