लंबे समय से इंतजार कर रहें ग्राहको के लिए खुशखबरी, iQoo 8 सीरीज की लॉन्चिंग को कंपनी ने कंफर्म कर दिया है । iQoo 8 सीरीज 17 अगस्त को लॉन्च होगी, इसकी आधिकारिक पुष्टि कंपनी ने कर दी है। iQoo 8 सीरीज को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर और मल्टी कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। iQoo 8 इसी साल जनवरी में लॉन्च हुए iQoo 7 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कहा जा रहा है कि iQoo 8 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन iQoo 8 और iQoo 8 Pro लॉन्च होंगे। iQoo 8 के साथ 2K एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
कंपनी ने iQoo 8 सीरीज की घोषणा चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर की है। iQoo 8 सीरीज को 17 अगस्त को शाम को 7.30 बजे चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने टीजर पोस्टर भी रिलीज किया है लेकिन उससे फोन के फीचर्स या डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है। बता दें कि इससे पहले एक लीक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह सीरीज 4 अगस्त को लॉन्च होगी।
लीक रिपोर्ट में iQoo 8 का मॉडल नंबर V2141A बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि iQoo 8 में 2K एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले सैमसंग की AMOLED E5 luminescent LTPO 10 बिट हो सकती है।
बता दें कि इसी साल अप्रैल में iQoo 7 को भारत में iQoo 7 Legend के साथ लॉन्च किया गया है। iQoo 7 में स्नैपड्रैगन 870 जबकि Legend वेरियंट में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। iQoo 7 की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 31,990 रुपये और iQoo 7 Legend की शुरुआती कीमत 39,990 रुपये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved