• img-fluid

    खुशखबरी: iQoo 8 सीरीज की लॉचिंग कफर्म, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्‍च

  • August 04, 2021


    लंबे समय से इंतजार कर रहें ग्राहको के लिए खुशखबरी, iQoo 8 सीरीज की लॉन्चिंग को कंपनी ने कंफर्म कर दिया है । iQoo 8 सीरीज 17 अगस्त को लॉन्‍च होगी, इसकी आधिकारिक पुष्टि कंपनी ने कर दी है। iQoo 8 सीरीज को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर और मल्टी कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। iQoo 8 इसी साल जनवरी में लॉन्च हुए iQoo 7 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कहा जा रहा है कि iQoo 8 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन iQoo 8 और iQoo 8 Pro लॉन्च होंगे। iQoo 8 के साथ 2K एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

    कंपनी ने iQoo 8 सीरीज की घोषणा चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर की है। iQoo 8 सीरीज को 17 अगस्त को शाम को 7.30 बजे चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने टीजर पोस्टर भी रिलीज किया है लेकिन उससे फोन के फीचर्स या डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है। बता दें कि इससे पहले एक लीक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह सीरीज 4 अगस्त को लॉन्च होगी।

    लीक रिपोर्ट में iQoo 8 का मॉडल नंबर V2141A बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि iQoo 8 में 2K एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले सैमसंग की AMOLED E5 luminescent LTPO 10 बिट हो सकती है।



    इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 4 जीबी एक्सटेंडेड मेमोरी मिलेगी। स्टोरेज के लिए 256 जीबी का विकल्प मिलेगा। फोन के साथ एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 मिलेगा।

    बता दें कि इसी साल अप्रैल में iQoo 7 को भारत में iQoo 7 Legend के साथ लॉन्च किया गया है। iQoo 7 में स्नैपड्रैगन 870 जबकि Legend वेरियंट में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। iQoo 7 की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 31,990 रुपये और iQoo 7 Legend की शुरुआती कीमत 39,990 रुपये है।

    Share:

    MP: बाढ़ पीढ़ितों को पहुँचाई जा रही हर प्रकार की मदद : मंत्री राजपूत

    Wed Aug 4 , 2021
    – एसडीईआरएफ और एनडीईआरएफ की 73 टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित ग्वालियर चंबल क्षेत्र तथा अन्य जिलों में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved