नई दिल्ली। सितंबर महीनें में Apple हर साल की तरह इस बार भी अपने आईफोन को लॉन्च कर सकता है । इस साल एप्पल iPhone 13 Series लॉन्च करने की तैयारी में है। उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 13 सीरीज अक्टूबर तक मार्केट में आ जाएगी। अफवाहों की मानें, तो iPhone 13 को 24 सितंबर को ऑफिशियल किया जाएगा। लेकिन प्री-ऑर्डर थोड़ा पहले शुरू होगा। एप्पल पिछली बार की तरह iPhone 13 सीरीज में भी 4 मॉडल लॉन्च करेगी। फेमस इंस्टाग्राम अकाउंट @theapplehub ने फोन को लेकर सारे खुलासे कर दिए हैं। उन्होंने पूरी स्पेसिफिकेशन्स शीट पेश कर दी है। आइए जानते हैं इस शीट के मुताबिक आईफोन 13 सीरीज में क्या फीचर्स होंगे और कितनी कीमत हो सकती है…
लीक हुई स्पेक्स शीट के अनुसार, नया मॉडल 5.4-इंच OLED स्क्रीन के साथ आएगा। नया मॉडल एक छोटे नॉच के साथ भी आएगा जो फेस आईडी 2.0 तकनीक का दावा करता है। हुड के तहत, iPhone 13 मिनी में Apple A14 बायोनिक चिप को बेहतर 5G कनेक्टिविटी और वाई-फाई 6E सपोर्ट के साथ पैक किया गया है। IPhone 13 मिनी में 2,406 mAh की बैटरी होगी। इसके साथ में 25 वॉट की चार्जिंग है, जो एक घंटे के अंदर ही फोन को फुल चार्ज करे देगी। नया मॉडल नए रंगों के साथ आएगा और इसमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट होंगे। आईफोन 13 मिनी की कीमत 699 डॉलर (51,214 रुपये) से शुरू होगी।
IPHONE 13
iPhone 13 में समान फेस आईडी 2.0 सपोर्ट वाला 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। 3 मिनी जैसी ही व्यवस्था और सुविधाओं के साथ एक डुअल-कैमरा सेटअप भी है। इसकी बड़ी बॉडी के कारण, डिवाइस में 3,095 एमएएच की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ऐप्पल वैनिला वैरिएंट को उसी 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी कॉन्फ़िगरेशन में बेचेगा। इस मॉडल की कीमत 799 डॉलर (58,541 रुपये) से शुरू होगी।
IPHONE 13 PRO
IPhone 13 प्रो में समान 6.1-इंच की OLED स्क्रीन है। 120 Hz रिफ्रेश रेट और Apple के ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर वाला यह पहला मॉडल है। डिवाइस में एक छोटा नॉच और बेहतर फेशियल रिकग्निशन फीचर भी है। IPhone 13 Pro में समान 3,095 mAh की बैटरी 25 W फास्ट-चार्जिंग के साथ मिलती है। फोन नए रंगों में आएगा। प्रो मॉडल 128 जीबी स्टोरेज से शुरू होता है और 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज के विकल्पों में भी उपलब्ध है। इस प्रीमियम वैरिएंट वर्जन की कीमत 999 डॉलर (73,195 रुपये) से शुरू होगी।
IPHONE 13 PRO MAX
अंतिम और सबसे उच्च स्तरीय मॉडल 13 प्रो मैक्स है। इस वैरिएंट में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है और यह 120 Hz प्रोमोशन रिफ्रेश रेट को भी पैक करता है। डिवाइस में पोर्ट्रेट मोड के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। फोन में 4,352 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी, जो 25 वॉट फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन 128 जीबी/512 जीबी/1 टीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इस मॉडल की कीमत 1,099 डॉलर (80,536) से शुरू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved