नई दिल्ली। आप भी iPad mini 6 को खरीदनें का इंतजार कर रहें है तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है ।जी हां iPad mini 6 अब भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। इसमें आपको 6-कोर सीपीयू और 5-कोर जीपीयू के साथ A15 Bionic प्रोसेसर दिया जाएगा। ये भारत में Apple का लेटेस्ट और सबसे किफायती 5G iPad है।
बेस मॉडल की कीमत 46,900 रुपये:
Apple iPad mini 6 का 64GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल 46,900 रुपये में मिल रहा है। ये कीमत केवल वाई-फाई मॉडल के लिए है। HDFC कार्ड यूजर्स इस पर अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इस छूट ने Apple iPad mini 6 की कीमत को घटाकर 43,900 रुपये कर दी गई। बता दें कि ये भारत में सबसे सस्ता A15 बायोनिक पावर्ड डिवाइस है।
Apple iPad mini 6 फीचर्स
Apple iPad mini 6 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ट्रू टोन तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ Apple iPad mini में 8.3 इंच का लिक्विड रेटीना डिस्प्ले दिया गया है। इस टैबलेट में आपको 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा और इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 12MP का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध है। कम रोशनी में फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।
इतनी मिलेगी स्टोरेज:
एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे चलेगा:
Apple के अनुसार, Apple iPad mini एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चल सकता है। खास बात है कि iPhones के बिल्कुल उलट iPad mini 6 आपको 20W चार्जिंग एडप्टर के साथ मिलेगा। इसके अलावा, ये USB Type-C पोर्ट के साथ सबसे किफायती आईपैड भी है।
Apple iPad mini 6 की उपलब्धता:
हालांकि, आज से Apple iPad mini 6 प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, लेकिन डिवाइस की बिक्री दो अक्टूबर से शुरू होगी। बैंक छूट के अलावा आप नए Apple iPad mini 6 पर अतिरिक्त छूट पाने के लिए अपने पुराने Apple iPad को एक्सचेंज भी कर सकते हैं। यदि आप एक कॉम्पैक्ट हाई-परफॉर्मेंस टैबलेट कंप्यूटर की तलाश कर रहे हैं, तो Apple iPad mini 6 आपके लिए बहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved