• img-fluid

    निवेशकों के लिए खुशखबरी, सेबी ने बोनस शेयर पर किया बड़ा ऐलान, 1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम

  • September 17, 2024

    नई दिल्‍ली । शेयर बाजार निवेशकों (Stock Market Investors) के लिए अच्छी खबर है। रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने बोनस शेयर खाते में आने और उसके कारोबार (Business) की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सोमवार को नया दिशानिर्देश जारी किया। इसके तहत निवेशक रिकॉर्ड डेट के बाद दो दिन में ही बोनस शेयर में कारोबार कर सकते है। यह नियम 1 अक्टूबर से लागू होगी।

    क्या है डिटेल
    मौजूदा आईसीडीआर (पूंजी और खुलासा आवश्यकताएं जारी करना) नियम बोनस शेयर के क्रियान्वयन के संबंध में समयसीमा निर्धारित करते हैं। हालांकि, निर्गम की रिकॉर्ड तिथि से बोनस शेयर को खातों डालने और ऐसे शेयरों का कारोबार के लिए कोई विशेष समयसीमा नहीं है। वर्तमान में, बोनस शेयर के बाद मौजूदा शेयर में कारोबार उसी आईएसआईएन (भारतीय प्रतिभूति पहचान संख्या) के तहत जारी रहता है और नए बोनस शेयर खाते में डाले जाते हैं और रिकॉर्ड तिथि के बाद दो से सात कार्य दिवसों के भीतर कारोबार के लिए उपलब्ध होते हैं।


    निवेशकों को होगा फायदा
    दिशा-निर्देशों के तहत, बोनस शेयरों में कारोबार अब रिकॉर्ड तिथि के बाद दो कार्यदिवस (टी+2) में ही हो सकेगा। इससे बाजार की दक्षता बढ़ेगी और देरी कम होगी। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा, यह एक अक्टूबर, 2024 या उसके बाद घोषित सभी बोनस शेयरों पर लागू होगा। इस कदम से बोनस शेयर आवंटन और कारोबार के बीच समय अंतराल कम होगा जिससे जारीकर्ताओं और निवेशकों दोनों को लाभ होने की उम्मीद है।

    Share:

    हरियाणा चुनाव : आज गृह मंत्री अमित शाह लोहारू विधानसभा से करेंगे चुनावी अभियान की शुरूआत, बहल में रैली

    Tue Sep 17 , 2024
    भिवानी। देश के गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को लोहारू विधानसभा (Loharu Assembly) से भाजपा (BJP) प्रत्याशी जेपी दलाल के पक्ष में बहल के खेल स्टेडियम में रैली करेंगे। अमित शाह की प्रदेश में यह पहली रैली होगी। इसमें वह स्टार प्रचारक के तौर पर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved