नई दिल्ली । कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant of corona virus Omicron) का खतरा दुनिया में धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। वहीं भारत में ओमिक्रॉन (omicron) के मामलों बढ़ोत्तरी देखी गई है। अभी तक भारत में दो मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) में जबकि एक गुजरात (Gujarat) में सामने आया है। देश में अब ओमिक्रॉन के 41 मरीज हो गए हैं। महाराष्ट्र के दोनों मरीज दुबई से लौटे हैं जबकि गुजरात में पाया गया मरीज दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से लौटा है। इसके साथ ही अब महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 20 जबकि राजस्थान में 9, कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, दिल्ली में 2 और केरल, आंध्र प्रदेश तथा चंडीगढ़ में एक-एक मरीज सामने आए हैं।
हालोकि दिल्ली का पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है। सोमवार को लोकनायक अस्पताल से मरीज को छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है, लेकिन उसे एक सप्ताह आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है वहीं राजस्थान में भी इन मरीजों के ठीक होने के समाचार मिले है।
जबकि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को सामने आए मरीजों में एक पुणे की 39 वर्षीय महिला है जबकि दूसरा लातूर का 33 वर्षीय पुरुष। दोनों को ही टीके की दोनों खुराक लग चुकी है और उनमें कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं हैं। गुजरात में सामने आया 42 वर्षीय मरीज सूरत का रहने वाला है।
गुजरात के इस शख्स की जब दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच की गई थी तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी। परंतु गुजरात पहुंचने के बाद उसमें लक्षण दिखने शुरू हो गए, ऐसे में दोबारा जांच करने पर उसे संक्रमित पाया गया। देश में ओमिक्रॉन का सबसे पहले बेंगलुरु में दो मामले सामने आए थे। इनमें से एक भारतीय मूल का दक्षिण अफ्रीकी नागरिक और एक डॉक्टर था।
केरल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,434 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4,308 ठीक हुए और साथ ही 38 कोरोना मरीजों की मौतें हुई हैं। केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 165 मौतों को कोविड की मृत्यु सूची में जोड़ा गया है। केरल में अब मरने वालों की संख्या 43,170 हो गई है। केरल में अब भी 36,281 सक्रिय मामले हैं।
गुजरात के सूरत नगर निगम के उप स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. आशीष नाइक ने बताया कि सूरत का एक व्यक्ति जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से अपने देश वापस लौटा है, वह कोविड-19 के ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
महाराष्ट्र के सतारा जिले की फलटन तहसील में सोमवार को एक परिवार के चार सदस्यों में से तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह परिवार हाल ही में युगांडा की यात्रा से लौटा था, जिसके बाद इनकी कोरोना जांच की गई थी।
सतारा जिला सिविल सर्जन डॉ. सुभाष चव्हाण ने कहा कि चारों के नमूने पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) को भेजे गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे कोरोनवायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं।
डॉ. सुभाष चव्हाण ने बताया कि इस परिवार में पति-पत्नी और उनकी दो बेटियां हैं, जो नौ दिसंबर को युगांडा से लौटे हैं। सोमवार को दंपति और उनकी बड़ी बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. चव्हाण ने कहा कि परिवार की छोटी बेटी की रिपोर्ट के संबंध में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलहाल सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।