डेस्क: वॉट्सऐप पर ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक फीचर आता ही रहता है, और हाल ही में मैसेजिंग ऐप पर पेमेंट फीचर पेश किया गया है. इसी बीच ऐप ने वॉट्सऐप पेमेंट (WhatsApp Payments) फीचर्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक देना शुरू कर दिया है. वॉट्सऐप पेमेंट से अपने दोस्तों या परिवार को पैसे भेजने वाले यूज़र को कंपनी 35 रुपये का कैशबैक दे रही है. हालांकि यहां ये ध्यान देने वाली बात है कि ये कैशबैक सिर्फ तीन बार और तीन अलग-अलग नंबरों पर पैसे भेजने पर मिलेंगे.
अगर आप भी वॉट्सऐप के इस कैशबैक स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. दरअसल कंपनी ने कैशबैक स्कीम से जुड़े कुछ सवालों और जवाबों की एक लिस्ट जारी है. इसमें बताया गया है, ‘हम चुनिंदा वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कैशबैक प्रमोशन स्कीम लॉन्च कर रहे हैं.
अगर आप इस प्रमोशन स्कीम के लिए योग्य होंगे, तो आपको किसी यूजर्स को पैसे भेजने के बाद एक गिफ्ट का बटन दिखाई देगा. WhatsApp यूज़र्स को ये भी ध्यान रखना होगा कि ये पेमेंट कैशबैक ऑफर अलग-अलग यूजर्स के लिए अलग-अलग समय पर उपलब्ध होगा और ये सिर्फ सीमित समय तक के लिए ही रहेगा.
एक बार जब आपको कैशबैक का ऑप्शन मिल जाता है, तो आप 35 रुपये कैशबैक पाने के लिए किसी भी रजिस्टर वॉट्सऐप यूजर को पैसे भेज सकते हैं. अगर आप जिन्हें पैसा भेजना चाहते हैं, वह वॉट्सऐप पर नहीं हैं तो आपको उन्हें वॉट्सऐप पर invite करना होगा. बता दें कि वॉट्सऐप ने इस कैशबैक ऑफर को लेकर किसी तरह की न्यूनतम राशि की शर्त नहीं रखी है. साथ ही एक वॉट्सऐप यूजर को प्रति यूजर एक ही बार कैशबैक रिवॉर्ड मिलेगा.
इसलिए ऑफर का पूरा लाभ पाने के लिए आपको तीन अलग-अलग वॉट्सऐप यूजर्स को पैसे भेजने होंगे. Payment को लेकर वॉट्सऐप का कहना है कि WhatsApp आपके अकाउंट की सुरक्षा को बहुत ज़रूरी मानता है. वह WhatsApp पेमेंट से होने वाले लेनदेन को सुरक्षित रखते हैं. वॉट्सऐप कहता है कि आपको सिर्फ भरोसेमंद थर्ड पार्टी को ही पेमेंट करना चाहिए. सिर्फ वही ऑफर स्वीकार करें या ऐसे लिंक पर ही क्लिक करें जो भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स ने भेजे हों.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved