WhatsApp की पेमेंट सर्विस भारत में पिछले कई सालों से काम कर रही है। अपनी पेमेंट सर्विस को मजेदार बनाने के लिए कंपनी ने एक नया पेमेंट बैकग्राउंड फीचर पेश किया है। इस नए फीचर की मदद से आप यदि किसी को बर्थडे पर शुभकामना दे रहे हैं तो नए पेमेंट बैकग्राउंड में इस्तेमाल करके उसे कुछ खास अहसास करा सकते हैं। नए फीचर का अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए आ गया है।
अब व्हाट्सएप के इस नए फीचर के काम करने के अंदाज पर बात करें तो उदाहरण के तौर पर यदि आप रक्षाबंधन के मौके पर पैसे भेज रहे हैं तो आप बैकग्राउंड इमेज के तौर पर रक्षाबंधन का थीम चुन सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp ने जन्मदिन, पार्टी, छुट्टियों समेत कुल 7 बैकग्राउंड जोड़े हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।
यदि आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप एप में सेंड पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर बैकग्राउंड आईकन पर टैप करके और फिर पेमेंट बैकग्राउंड का चयन करें। टैप करने के बाद आपको कई तरह के विकल्प दिखेंगे जिनमें से आप किसी एक को चुन सकते हैं। बैकग्राउंड के साथ आप कोई नोट भी लिख सकते हैं। पेमेंट होने के बाद जिसे पेमेंट प्राप्त हुआ है उसे भी आपका पेमेंट थीम दिखेगा।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नए फीचर की टेस्टिंग हो रही है। नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.21.17.5 पर दिया गया है। बीटा टेस्टिंग का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि प्रोफाइल पर टैप करने का विकल्प है। टैप करने से पहले दो विकल्प मिलेंगे जिनमें पूछा जाएगा कि आप प्रोफाइल फोटो देखना चाहते हैं या स्टेटस?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved