• img-fluid

    TikTok लवर्स के लिए खुशखबरी, भारत में जल्‍द हो सकती है वापसी

  • February 14, 2021

    दोस्‍तो आप तो जानते ही हैं कि भारत चीन विवाद के चलते TikTok समेत कई चीनी एप्‍प को भारत में बैन कर दिया गया था लेकिन अगर आप भी TikTok चलाने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए हो सकती है अच्‍छी । भारत में एक बार फिर TikTok वापसी कर सकता है। टेक कंपनी Bytedance इस शॉर्ट वीडियो ऐप (Short Video App) को भारत में लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप दोबारा से इस ऐप का मजा ले सकेंगे।

    सरकार से चल रही है बात
    इस बीच Bloomberg न्यूज के हवाले से खबर है कि जल्द ही भारत में टिक-टॉक (TikTok) की वापसी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी की पूरी कोशिश है कि टिक-टॉक (TikTok) पर लगा बैन भारत सरकार हटा ले। Bytedance अब अपने सबसे पॉपुलर TikTok ऐप का भारतीय बिजनेस एक देसी टेक कंपनी Glance को बेच सकती है। बता दें कि Glance ऐप एक भारतीय कंपनी InMobi Group द्वारा संचालित होती है। इसी कंपनी का एक पॉपुलर ऐप Roposo भी है।

    बैन से पहले भारत में टिक टॉक का कारोबार खूब फल फूल रहा था लेकिन बैन के बाद कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है। कंपनी भारत सरकार से बातचीत कर टिक-टॉक को दोबारा शुरू कराना चाहती है जिससे उसके कारोबार को पहले की तरह गति मिल सके।

    क्या है टिक-टॉक (TikTok)
    टिकटॉक (TikTok) एक लिप-सिंक, वीडियो बनाने और साझा करने के लिए एक आईओएस और एंड्राइड सोशल मीडिया वीडियो ऐप है। टिक-टॉक (TikTok) ऐप को 2017 में चीनी डेवलपर बाइटडांस ने चीन के बाहर के बाजारों के लिए लॉन्च किया था। टिक-टॉक (TikTok) के जरिए यूजर्स 3 से 15 सेकेंड तक के वीडियो बनाते हैं और उन्हें शेयर करते हैं। TikTok का चीन में कारोबार नहीं है, और इसके सर्वर उन देशों में हैं जहां ये ऐप काम करती है ।



    पिछले महीने भारत से समेटा था कारोबार
    तय गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के मामले में भारत सरकार ने टिकटॉक (TikTok) समेत कुल 59 चाइनीज ऐप को जुलाई 2020 में बैन कर दिया था। तब से भारत में टिक-टॉक (TikTok) की टीम तो थी लेकिन कोई काम नहीं चल रहा था। हाल ही में बैन को स्थायी करने के बाद पिछले महीने टिकटॉक (TikTok) ने 2000 कर्मचारियों को हटा दिया था जिससे कई लोग रातों-रात सड़कों पर आ गए थे।

    टिक टॉक (TikTok) का कारोबार
    पूरी दुनिया में टिक-टॉक (TikTok) का कारोबार है। भारत में लगभग 20 करोड़ लोग टिक-टॉक (TikTok) का इस्तेमाल करते हैं। भारत में टिकटॉक (TikTok) को चलाने वाली कंपनी बाइटडांस के 7 ऑफिस थे। गुरुग्राम के अलावा मुंबई, हैदराबाद, बैंगलुरू और चेन्नई में बाइटडांस के ऑफिस थे। भारत में बैन किए जाने से पहले टिक-टॉक (TikTok) तेजी से आगे बढ़ रहा था लेकिन बैन होने के बाद बाइटडांस को एक दिन में लगभग 3 करोड़ 64 लाख का नुकसान हो रहा था।

    Share:

    UP : आचार्य प्रमोद कृषणम ने Priyanka Gandhi को बताया दुर्गा का अवतार, BJP को लेकर कही यह बात..

    Sun Feb 14 , 2021
    संभल । कांग्रेस (Congress) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके आचार्य प्रमोद कृषणम (Acharya Pramod Krishnam) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को दुर्ग का अवतार बताते हुए उनके हाथों ही बीजेपी ‘वध’ की बात कहकर नए विवाद को जन्म दे दिया है. एक वीडियो जारी कर प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी को सबसे बड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved