• img-fluid

    NEET की तैयारी करने वालों के लिए गुड न्यूज, खुलने वाले हैं 100 नए मेडिकल कॉलेज

  • November 14, 2022

    नई दिल्ली: देश में मेडिकल एजुकेशन सेक्टर को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक योजना के चौथे चरण के तहत जिला अस्पतालों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस अपग्रेड के साथ 2027 तक देश में 100 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. इसका मकसद हेल्थ सेक्टर के लिए मानव संसाधान की उपलब्धता को बढ़ावा देना है.

    Medical Colleges की संख्या बढ़ने के साथ ही मेडिकल सीटों की संख्या भी बढ़ जाएगी. ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर होगी, क्योंकि NEET Exam में कॉम्पिटिशन कम होगा. अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा, ‘जिया या रेफरल अस्पतालों को अपग्रेड करके नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना’ के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्पोसंर्ड योजना के तहत कॉलेजों की स्थापना की जाएगी. हर एक कॉलेज को बनाने की अनुमानित लागत 325 करोड़ रुपये होगी.

    केंद्र और राज्य दोनों देंगे कॉलेज के लिए पैसा
    अधिकारियों ने बताया कि कॉलेजों की स्थापना के लिए प्रति कॉलेज दिए जाने वाले पैसे में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी 60:40 के रेशियो के साथ होगी. यहां गौर करने वाली बात ये है कि उत्तर-पूर्व और स्पेशनल कैटेगरी राज्यों के लिए फंडिंग पैटर्न अलग रहने वाला है. इन राज्यों में कॉलेज की स्थापना के लिए फंडिंग का रेशियो केंद्र और राज्य के लिए 90:10 है.


    तीन चरणों में अप्रूव हुए 150 से ज्यादा कॉलेज
    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि व्यय विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस संबंध में एक कैबिनेट नोट तैयार किया जा चुका है. पिछले तीन चरणों में 157 मेडिकल कॉलेज अप्रूव किए गए थे और उनमें से 93 फंकशनल हो गए हैं. वहीं, अन्य कॉलेजों का अभी निर्माण किया जा रहा है.

    100 प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों को उन 100 जिलों में बनाया जाएगा, जहां की आबादी 10 लाख से ज्यादा है. साथ ही वहां पर ना तो कोई प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है ना सरकारी. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘योजना के चौथे चरण में जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर 100 मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को व्यय वित्त समिति ने मंजूरी दे दी है, जिसके बाद कैबिनेट नोट तैयार किया गया है.’

    सूत्रों ने बताया, केंद्र प्रायोजित योजना में पहले तीन चरणों में पहले से ही स्वीकृत मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों से जुड़े नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना के लिए प्रत्येक को 10 करोड़ रुपये प्रदान करने की बात भी रखी गई है.

    Share:

    कलेक्टर प्रसाद ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली और खरीफ उपार्जन तैयारियों की समीक्षा की

    Mon Nov 14 , 2022
    कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने रविवार को खरीफ फसल उपार्जन की तैयारी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने फसलों की खरीदी के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली और धान एवं अन्य खरीफ फसलों की उपार्जन व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसानों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved